Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gangs of Wasseypur: हम छोटे सरकार के शूटर बोल रहे, पैसा दे दो लाला, बुढऊ फहीम के चक्‍कर में मत रहो

    By Jagran NewsEdited By: Atul Singh
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 03:59 PM (IST)

    मेसेज में कहा गया है कि हम छोटे सरकार के शूटर मेजर बोल रहे हैं। लाला आखिरी बार समझा रहे हैं। पैसा दे दो वरना ये सब तैयारी तुम्हारे लिए हो रहा है। फहीम के चक्कर में मत रहो। कुआँ का मेधक है।

    Hero Image
    वासेपुर तक ही सीमित है। पैसा दे दो और छोटे सरकार से मिलकर रहो। फायदा रहेगा।

    संवाद सहयोगी, कतरास: जिप सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला को पुनः धमकी मिली है। इस बार छोटे सरकारके कथित शूटर मेजर के द्वारा मेसेज भेज कर दी गयी है। पांच बार वाट्सअप काल करने के बाद भी इसरफील ने रिसीव नही किया तो मैसेज भेजा है। डीपी में मेजर व प्रिंस खान का तश्वीर भी लगी है। पैसा नहीं देने पर बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। इस संबंध में इसराफिल इस्ट बसेरिया ओपी में लिखित शिकायत देकर सनहा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें कहा है कि रात नौ बजे उसके मोबाईल पर +1( 289) 2741024 नम्बर से वाट्सअप काल तथा धमकी भरा मेसेज आया। ना तो काल रिसीव किया और ना ही जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेसेज में कहा गया है कि हम छोटे सरकार के शूटर मेजर बोल रहे हैं। लाला आखिरी बार समझा रहे हैं। पैसा दे दो वरना ये सब तैयारी तुम्हारे लिए हो रही है। फहीम के चक्कर में मत रहो। कुएं का मेढक है। वासेपुर तक ही सीमित है। पैसा दे दो और छोटे सरकार से मिलकर रहो। फायदे में रहोगे। नहीं तो तुमको हटने के बाद जो उससे तो लेंगे ही पैसा। अभी देखो जो फहीम खान का बेटा भट्ठा में जमीन बेच रहा है। एक छताक जो भी खरीदा तो उसे जिंदा गाड़ देंगे। उसको देख लेना तुम और जो चार कट्ठा खरीदा है, आके बस जायेगा तो उसको जिंदा गाड़ देंगे। लाला बात मान लो छोटे सरकार की। पुलिस सिर्फ तुमको बरगला के रखेगा।

    जान तुम्हारा जायेगा। छोटे सरकार के पास शूटर बहुत है। सिर्फ वासेपुर तक सीमित नहीं है। कौन कौन स्टेट का शूटर है कोई अंदाज नही लगा सकेगा। फहीम की तरह सिर्फ वासेपुर तक ही छोटे सरकार सीमित नही है। फहीम का बेटा लोग झूठ बोलके कैंपर्माइज हो रहा है। और झूठ बोलकर जमीन बेच रहा है। जमीन कोई खरीद कर दिखा दे। खोपड़ी खोल देंगे। कोई भी फहीम या उसके बेटा के काम करके दिखा दे खोपड़ी उड़ा देंगे। तुमसे पुराना रिश्ता है इसलिए समझा रहे है। जैसे पहले पैसा देता था वैसे ही दो और छोटे सरकार के नम्बर पर बात कर लो। तुमको गोली मारने का आदेश नहीं है। बम से उड़ाने का ऑडर है। मारने का टेंडर हमको ही मिला है।

     इसराफिल ने कहा कि मेरी लोक प्रीयता को देख कर विरोधी घबड़ा गए हैं। हमारे उपर बहुसंख्यक जनता का आशीर्वाद है। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। धमकी भरा मेसेज और काल से डरने वाला नहीं हैं। इसमें मेरे किसी करीबी का हाथ होने की संभावना से इन्‍कार नहीं किया जा सकता है। यह जांच का विषय है। पुलिस पर मुझे भरोसा है। जांच कर आवश्यक कार वाई करे। चार पांच बार धमकी मिल चुकी है। एक बार जानलेवा हमला हो चुका। धमकी देने वाला गलत जगह दिमाग लगा रहा है।