Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gangs of Wasseypur: गुड़िया खान की कार पर गोलीबारी मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही धनबाद पुल‍िस

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 12:29 PM (IST)

    भूली ओपी के पास गुरुवार की देर रात हुई गोलीबारी मामले में शामिल बाइक सवार अपराधी गफ्फार कॉलोनी की ओर भाग निकला। मामले में पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुट ...और पढ़ें

    Hero Image
    मामले में पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी को तलाश रही है। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद: भूली ओपी के पास गुरुवार की देर रात हुई गोलीबारी मामले में शामिल बाइक सवार अपराधी गफ्फार कॉलोनी की ओर भाग निकला। मामले में पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी को तलाश रही है। वहीं इस मामले में लोकल कनेक्शन को भी जोड़ने का प्रयास जारी है। गुरुवार की रात गोलीबारी के बाद से ही पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी तेज कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह गोलियां चलाई गई थीं, चार लगीं कार में

    गुरुवार की देर रात भूली ओपी में शिकायत करते हुए आयशा खातून की बेटी गुड़िया खान ने पुलिस को बताया था कि उसकी कार को निशाना बना बाइक सवार हमलावर ने छह गोलियां चलाईं, जिसमें चार कार में लगी और दो बगल से निकल गई। गुड़िया ने फहीम के बेटों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। कहा कि फहीम का बड़ा बेटा इकबाल खान उसकी संपत्ति हड़पना चाहता है, इसलिए उसने उसकी गाड़ी पर गोली चलवाई।

    किराएदारों पर भी लगाया आरोप

    गुड़िया खान ने अपने किराएदार सोनू और उसके भाई जब्बार पर भी वारदात को लेकर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। कहा कि आरा मोड़, मारुफगंज के पास बने उसके माकेZट पर इन दोनों ने अवैध रूप से डेरा डाल रखा है और अब उसे हड़पना चाहते हैं। कहा कि पांच-दस साल से यह बतौर किराएदार यहां हैं, लेकिन अब इनकी नीयत खराब हो चुकी है। गुड़िया ने कहा कि जब वह जेल में थी, तभी से उसके पीछे शूटर लगे हैं और उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल में जुटी है।

    यह है मामला

    गुरुवार की रात करीब साढ़े 10 बजे भूली ओपी के पास एक बाइक सवार अपराधी ने गुड़िया खान की कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और भाग निकला। गुड़िया खान अपने पति के साथ एक रिश्तेदार को भूली झारखंड मोड के पास छोड़ कर वापस वासेपुर स्थित अपने घर लौट रही थी। उसने बताया कि कार का एसी नहीं चल रहा था। इसे देखने के लिए पति ने गाड़ी रोकी थी, तभी अपराधी ने पीछे से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गुड़िया खान ने बताया कि उन लोगों ने आरोपित को पकड़ने के लिए उसकी बाइक में टक्कर मारने का भी प्रयास किया, लेकिन फहीम के बेटे शहजादा खान ने अपनी गाड़ी बीच में लाकर भागने में उसकी मदद की।