Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से छिना राइट टाइम का टैग, लगा लेटलतीफी का धब्बा; दुमका तक विस्तार के बाद से बिगड़ी चाल

    वक्‍त पर या वक्‍त से पहले अपने गंतव्‍य तक पहुंचने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से राइट टाइम का टैग छिन गया है और इसकी जगह लेटलतीफी का धब्बा लग गया है। दुमका तक विस्तार के साथ ही ट्रेन लेट चलने लगी है। फरवरी में लगभग हर दिन ट्रेन लेट रही। दुमका से पटना पहुंचने में विलंब के कारण ट्रेन पटना से लेट खुली और धनबाद देर से आई।

    By Tapas Banerjee Edited By: Arijita Sen Updated: Mon, 19 Feb 2024 05:05 PM (IST)
    Hero Image
    धनबाद से पटना और पटना से धनबाद के बीच चलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कभी समय से पहले पहुंचने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस अब लेट चलने वाली ट्रेनों की श्रेणी में जगह बनाने में कामयाब हो गई है। धनबाद से पटना और पटना से धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन समय पालन में सर्वश्रेष्ट ट्रेनों की सूची शामिल थी। अब दुमका तक विस्तार के साथ ही इस ट्रेन पर लेटलतीफी का धब्बा लग गया है। फरवरी में लगभग हर दिन ट्रेन लेट रही। दुमका से पटना पहुंचने में विलंब के कारण पटना से लेट खुली और धनबाद देर से आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को दो घंटे लेट आई ट्रेन

    रविवार की रात पटना से धनबाद आने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस के लेट खुलने की सूचना से धनबाद आने वाले सैंकड़ों यात्री परेशान रहे। रात 11:30 पर खुलने वाली ट्रेन के देर रात 1:15 पर खुलने की सूचना जारी की गई। देर खुलने की वजह से सोमवार की सुबह दो घंटे लेट से आई।

    फरवरी के पहले सप्ताह का हाल

    •  तीन फरवरी को 30 मिनट लेट खुली और 56 मिनट देर से तेतुलमारी व 27 मिनट लेट से धनबाद आई।
    •  चार फरवरी को 48 मिनट देर से तेतुलमारी व 20 मिनट लेट से धनबाद आई।
    •  पांच फरवरी को पटना से 56 मिनट लेट खुली, एक घंटे 16 मिनट देर से तेतुलमारी और 52 मिनट लेट से धनबाद आई।

    यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: आतंकी अब्दुल शमी के मामले में सब इंस्पेक्टर की हुई गवाही, अब 16 मार्च को होगी अगली सुनवाई

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: अब Champai के सामने नया संकट! लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस-JMM में ठनी; 7-9 फॉर्मूले पर फंसा पेंच