Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lions Club Orientation Program: कतरास लायंस क्लब की पहल बन गई मिसाल, एक छत के नीचे 11 क्लबों के बीच हुआ विचारों का आदान-प्रदान

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Tue, 28 Sep 2021 10:03 AM (IST)

    Lions Club Orientation Program मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर से आए भावी जिलापाल विवेक चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। लगभग 11 क्लब के लोग एक छत के नीचे इस नए लीडर के बुलावे पर आए हैं।

    Hero Image
    कार्यक्रम में शामिल लायंस क्लब के पदाधिकारी ( फोटो जागरण)।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। लायंस क्लब ऑफ कतरास ने रीजन तीन में भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें पहली बार जिले के सभी 11 क्लब एक छत के नीचे उपस्थति हुए। लायंस क्लब कतरास के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व जिलापाल आइएम मेनन, एलसी राठी , माधव लखोटिया और राहुल वर्मा मौजूद रहे। पूर्व जिलापाल एलसी राठी ने लायंस क्लब ऑफ कतरास के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह की आयोजन से नए लीडर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में बिहार के सासाराम से आए पूर्व जिलापाल राहुल वर्मा ने सभी सदस्यों को लायननिस्म का पाठ पढ़ाया और बताया कि जहां भी जरूरत हो वहां पर लायंस इंटरनेशनल के सदस्य पहुंचें। यही हम सभी का मूल मंत्र होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह के आयोजन पर जोर

    मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर से आए भावी जिलापाल विवेक चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। लगभग 11 क्लब के लोग एक छत के नीचे इस नए लीडर के बुलावे पर आए हैं। रांची के पूर्व जिलापाल माधव लखोटिया ने कहा की बहुत कम समय में ही लायंस क्लब कतरास ने लायंस इंटरनेशनल में अपनी अलग पहचान के साथ 322ए में सेवा कार्यों में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए देव कुमार वर्मा को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

    ये क्लब हुए शामिल

    लायंस क्लब ऑफ धनबाद, लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्ड, लायंस क्लब ऑफ धनबाद सवेरा, लायंस क्लब ऑफ बाघमारा, लायंस क्लब ऑफ बाघमारा सैनिटीएल, लायंस क्लब ऑफ बोकारो थर्मल, लायंस क्लब ऑफ बलियापुर और गेस्ट क्लब में लायंस ऑफ जमशेदपुर सेनेटरी, लायंस क्लब रांची प्रभात और लायंस क्लब सासाराम शामिल हुए।

    इनकी रही उपस्थिति

    लायंस क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष शेखर प्रसाद, सचिव नीरज वर्णवाल, आइएन वर्णवाल, मोहन, दीपक उड़ानी, लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमा प्रूथी, पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ प्रूथी, लायंस क्लब ऑफ धनबाद सवेरा के अध्यक्ष पप्पू बागोरिया, दिनेश पुरी, हरि सिंह, लायंस क्लब ऑफ बाघमारा के मुकेश राय, लायंस क्लब ऑफ बाघमारा सैनिटीएल के अध्यक्ष संतोष, दीपक, डॉ एके मिश्रा, लक्ष्मण रवानी, अनंत महेंद्र, शिवनाथ शर्मा, लायंस क्लब ऑफ बोकारो थर्मल के विनोद भाटी, ललित कुमार पांडे, आइजी पासवान, लायंस क्लब ऑफ बलियापुर के गिरधारी लाल अग्रवाल, चितरंजन, के भट्टाचार्य, प्रदीप कुमार साहू, लायंस ऑफ जमशेदपुर सेनेटरी के अध्यक्ष विनोद विद्यार्थी, होस्ट क्लब लायंस क्लब कतरास के किस्मत ऋषि, रितेश कुमार दुबे, कुमार चंदन, संजय कुमार, मनोज मंडल, राजकुमार प्रसाद, सोनम कुमारी, नेहा दुबे, पूनम कुमारी, सुमन कुमारी, स्वाति कुमारी, अनुराधा सिन्हा, सुमित कुमार प्रकाश मौजूद थे।

    comedy show banner