IIT और NIIT में एडमिशन के लिए बोर्ड परीक्षा में इतने होने चाहिए मार्क्स, JAC ने JOSAA को उपलब्ध कराई परसेंटाइल कटऑफ
आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन के लिए किसी विद्यार्थी की जेईई एडवांस में बेहतर रैंक आई है लेकिन 12वीं में 75 प्रतिशत अंक या अपने बोर्ड के 20 परसेंटाइल कटऑफ में शामिल नहीं है। तो ऐसे विद्यार्थी नामांकन से दाखिला नहीं ले पाएंगे। देश के शीर्ष संस्थानों में एडमिशन के लिए 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में 20 परसेंटाइल या 75 प्रतिशत अंक जरूरी हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में नामांकन के लिए 12वीं की वार्षिक परीक्षा में अपने बोर्ड के 20 परर्सेंटाइल या 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
यदि किसी विद्यार्थी की जेईई एडवांस में बेहतर रैंक है और 12वीं में 75 प्रतिशत अंक या अपने बोर्ड के 20 परर्सेंटाइल कटऑफ में शामिल नहीं हैं, तो नामांकन से वंचित होंगे।
जेक ने परर्सेंटाइल कटऑफ जोसा को कराई उपलब्ध
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) समेत सीबीएसई और आईसीएसई ने जोसा (संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण) को 20 परर्सेंटाइल की कटऑफ उपलब्ध करा दी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल में सामान्य श्रेणी का परर्सेंटाइल पिछले वर्ष की तुलना में 18 अंक कम हुए हैं।
इससे झारखंड बोर्ड के छात्रों को आईआईटी में प्रवेश का अधिक मौका मिलेगा। 20 परर्सेंटाइल का कटऑफ सबसे अधिक आईसीएसई का है। इसमें सामान्य श्रेणी का कटऑफ 444 गया है।
इसी तरह सीबीएसई में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 420 है। 20 परर्सेंटाइल का कटऑफ गणित, भौतिकी, रसायन, भाषा विषय व अन्य एक विषय में प्राप्त अंक के आधार पर जारी किया जाता है।
कटऑफ के आधार पर नामांकन होगा सुनिश्चित
जोसा ने यहां एक और स्पष्ट की है कि 12वीं में जिस वर्ष छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, उसी वर्ष के कटऑफ के आधार पर उनका नामांकन सुनिश्चित होगा।
आईआईटी आइएसएम धनबाद में जोसा की काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ है और यहां 1125 बीटेक सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा। 20 जून को प्रथम चरण की काउंसलिंग का सीट आवंटन जारी होगा।
टॉप-20 परर्सेंटाइल कटऑफ मार्क्स (500 अंक में)
श्रेणी (जैक बोर्ड)- 2023, 2024
सामान्य- 384, 366
सामान्य (ईडब्ल्यूएस)- 384, 366
ओबीसी (एनसीएल)- 381, 374
एससी- 373, 354
एसटी- 372, 349
पीडब्ल्यूडी- 372, 349
श्रेणी (सीबीएसई)- 2023, 2024
सामान्य- 420, 417
सामान्य (ईडब्ल्यूएस)- 412, 414
ओबीसी (एनसीएल)- 412, 414
एससी- 382, 391
एसटी- 372, 372
पीडब्ल्यूडी- 372, 372
श्रेणी (आईसीएसई)- 2023, 2024
सामान्य- 444, 444
सामान्य (ईडब्ल्यूएस)- 432, 431
ओबीसी (एनसीएल)- 432, 431
एससी- 418, 415
एसटी- 378, 375
पीडब्ल्यूडी- 372, 372
ये भी पढे़ं-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।