Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटबॉल टूर्नामेट पर न्यू डायमंड क्लब बांसजोड़ा का कब्जा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 18 Aug 2019 10:21 PM (IST)

    संस लोयाबाद बांसजोड़ा मैदान में स्व. विजय सिंह एवं स्व. प्रमोद सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट ...और पढ़ें

    Hero Image
    फुटबॉल टूर्नामेट पर न्यू डायमंड क्लब बांसजोड़ा का कब्जा

    संस, लोयाबाद : बांसजोड़ा मैदान में स्व. विजय सिंह एवं स्व. प्रमोद सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को शिवली शिव हरि क्लब दुर्गापुर बंगाल बनाम न्यू डायमंड क्लब बांसजोड़ा 12 नंबर के बीच खेला गया। न्यू डायमंड क्लब ने शिव हरि क्लब को 3-1 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। खेल के प्रथम सत्र में उपविजेता टीम के रामा ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। द्वितीय सत्र में विजेता टीम के रोहित ने एक गोल दाग कर टीम को बराबरी पर ला दिया। बप्पी ने दो गोल दाग टीम को जीत दिला दी। विजेता टीम को भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने ट्राफी व 20 हजार रुपये नगद तथा उप विजेता टीम को भाजपा नेत्री गीता सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया। लोयाबाद थाना के सअनि उदय कुमार सिंह, जयप्रकाश पांडेय, कांग्रेस नेता असलम मंसुरी, राजकुमार महतो, विपेंद्र पांडेय, हरिकेश यादव, विजय यादव, राजेंद्र पासवान, सत्यनारायण यादव, अवधेश राय, पिकू चौबे आदि मौजूद थे। आजाद क्लब के अध्यक्ष रामाशंकर महतो, सचिव शंकर तुरी, शंकर प्रमाणिक, कृष्णा तुरी, राजकुमार महतो, चंद्रदीप तुरी, गुड्डू कुमार, शंकर भुइयां, विपिन बिहारी सिंह, सचिन कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। आजाद क्लब ने टूर्नामेट का आयोजन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें