Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PMCH के बॉयज हॉस्टल के पीछे हाईटेंशन लाइन के करंट से तड़प कर मरी पांच भैंसें Dhanbad News

    By mritunjayEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jun 2019 04:43 PM (IST)

    घास चरने के लिए PMCH बॉयज हॉस्टल के पीछे पहुंची पांच भैंसें गुरुवार को अकाल माैत मारी गई। अचानक उनके ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर पड़ा।

    PMCH के बॉयज हॉस्टल के पीछे हाईटेंशन लाइन के करंट से तड़प कर मरी पांच भैंसें Dhanbad News

    class="copyable-area">धनबाद, जेएनएन। घास चरने के लिए PMCH बॉयज हॉस्टल के पीछे पहुंची पांच भैंसें गुरुवार को अकाल माैत मारी गई। अचानक उनके ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर पड़ा। करंट लगने से वे तड़प-तड़प कर मर गई। भैंसें मरने से इनके मालिक नूतनडीह, कृष्णानगर निवासी संजय यादव को करीब पांच लाख रुपये का चोट लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर झाविमो के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा और राजद के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे। पीएमसीएच के प्राचार्य और बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर मुआवजा देने की मांग की। दोनों ने मुआवजा देने से हाथ खड़े कर लिए। इसके बाद सरायढेला थाना प्रभारी से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजा की मांग की गई। 

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप