PMCH के बॉयज हॉस्टल के पीछे हाईटेंशन लाइन के करंट से तड़प कर मरी पांच भैंसें Dhanbad News
घास चरने के लिए PMCH बॉयज हॉस्टल के पीछे पहुंची पांच भैंसें गुरुवार को अकाल माैत मारी गई। अचानक उनके ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर पड़ा।
class="copyable-area">धनबाद, जेएनएन। घास चरने के लिए PMCH बॉयज हॉस्टल के पीछे पहुंची पांच भैंसें गुरुवार को अकाल माैत मारी गई। अचानक उनके ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर पड़ा। करंट लगने से वे तड़प-तड़प कर मर गई। भैंसें मरने से इनके मालिक नूतनडीह, कृष्णानगर निवासी संजय यादव को करीब पांच लाख रुपये का चोट लगा है।
सूचना मिलने पर झाविमो के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा और राजद के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे। पीएमसीएच के प्राचार्य और बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर मुआवजा देने की मांग की। दोनों ने मुआवजा देने से हाथ खड़े कर लिए। इसके बाद सरायढेला थाना प्रभारी से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजा की मांग की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।