Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    धनबाद में प्रिंस खान गैंग का खौफ, डर से घर के बाहर नहीं निकल रहे व्यापारी; पुलिस को मिल रही खुली चुनौती

    By Niraj Duby Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 04:09 PM (IST)

    धनबाद में प्रिंस खान के गुर्गों का खौफ है। गैंग के सदस्य रंगदारी मांग रहे हैं गोलियां बरसा रहे हैं। पुलिस भले ही गैंग के दर्जनों सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा कर रही लेकिन अब तक अपराधियों का नेटवर्क ध्वस्त नहीं हुआ। तीन दिनों में प्रिंस खान के नाम पर दो कारोबारियों से लाखों की रंगदारी मांगी गई है।

    Hero Image
    धनबाद में प्रिंस खान गैंग का खौफ, डर से घर के बाहर नहीं निकल रहे व्यापारी

    जागरण संवाददाता, धनबाद। प्रिंस खान के गुर्गे रंगदारी मांग रहे हैं, गोलियां चला रहे हैं। ऐसे में पुलिस भले ही प्रिंस खान गैंग के दर्जनों गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा कर रही, पर इस अपराधी का नेटवर्क ध्वस्त नहीं हुआ है। पिछले तीन दिनों में प्रिंस खान के नाम पर शहर के दो कारोबारियों से लाखों की रंगदारी मांगी गई,पुलिस प्राथमिकी के अलावा अब तक कुछ न कर सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंस के गुर्गे निशाने पर लिए गए लोगों पर पैनी नजर रख रहे हैं। खौफ का आलम ये कि कारोबारी भी सामान्य तौर पर घर से बाहर नहीं निकल रहे। कहीं जाना होता है तो बिना किसी को बताए अचानक चल देते हैं। इस दौरान कार का शीशा तक नहीं खोलते। प्रिंस खान के नाम पर धमकी देने वाला कथित मेजर यह भी कहने लगा है कि किस नंबर की गाड़ी से कारोबारी चल रहा, उसकी जानकारी में है।

    होटल कारोबारी विकास कुमार को दी गई धमकी 

    ताजा मामला तीन जनवरी को पुटकी श्रीनगर के रहने वाले होटल कारोबारी विकास कुमार उर्फ विक्की वर्मा का है। उसको मोबाइल पर संदेश भेजकर रंगदारी मांगने वाले मेजर ने चेतावनी देकर कहा है कि वह किस नंबर की गाड़ी से घूमता है। उसकी जानकारी में है। मैसेज में व्यवसायी की गाड़ी के नंबर भी लिख दिया है। इसके बाद से विक्की वर्मा व उन्हें जाननेवाले कई व्यवसायियों में खौफ है।

    विक्की जहां पहले खुलेआम घूमते थे, जब मन करता था, घर से बाहर निकलकर टहलते थे। अब घर के बाहर टहलने नहीं निकलते। कहीं जाना होता है तो चार पहिया वाहन से अचानक निकलते हैं। इधर, इस घटना के दो दिन बाद ही जोड़ाफाटक के व्यवसायी मनीष अग्रवाल से 20 लाख रंगदारी की मांग की गई।

    नए व्यवसायियों ने धमकी मिलने पर पुलिस से शिकायत की

    इस घटना ने व्यवसायियों को और भी कंपकंपा दिया। हाल के कुछ दिनों से प्रिंस खान गैंग के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। यही वजह है कि उसके गुर्गे फिर सिर उठा रहे हैं। कुछ पुराने व्यवसायी जो गैंग की धमकियों से आजिज हैं, अब शिकायत लेकर थाना नहीं जा रहे हैं। हालांकि, कुछ नए व्यवसायियों ने पुलिस से धमकी मिलने पर शिकायत की है।

    अपनी सुरक्षा खुद करने को हथियार मांग रहे कारोबारी प्रिंस खान गैंग की ओर से लगातार रंगदारी मांगे जाने व फायरिंग की घटनाओं से व्यापारी परेशान हैं। पुलिस पर से उनका विश्वास दरक रहा है। विधि व्यवस्था बिगड़ने से भड़के व्यापारियों ने कुछ दिन पहले आंदोलन किया था। तब पुलिस ने व्यवसायियों को सुरक्षा का भरोसा दिया था।

    इच्छुक लोगों को हथियार का लाइसेंस भी देने की बात कही थी। ऐसे में कई व्यापारियों ने हथियार के लाइसेंस के लिए भी आवेदन दिए हैं। हालांकि चर्चा ये भी है कि उनके आवेदन पर अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है।

    ये भी पढ़ें: KIIT का छात्र... Fees के पैसे से कर रहा था ड्रग्स का कारोबार, पुलिस पहुंची तो देखते ही उड़ गए होश; फिर...

    ये भी पढ़ें: पहले माथे पर 'शिला'... अब घर-घर में अक्षत, झारखंड के कारसेवक ने सुनाई राम मंदिर की अनसुनी कहानी; हुए भावुक