Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों को झटका, धनबाद से दिल्ली-जम्मूतवी और चंडीगढ़ की स्पेशल ट्रेन का किराया बढ़ा

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:15 PM (IST)

    धनबाद से दिल्ली चंडीगढ़ और जम्मूतवी जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के किराए में रेलवे ने बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली का किराया 405 रुपये चंडीगढ़ का 460 रुपये और जम्मूतवी का 495 रुपये बढ़ाया गया है। यात्री धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन को कटरा तक बढ़ाने और ट्रेनों को नियमित करने की मांग कर रहे हैं। यह किराया वृद्धि सितंबर तक लागू रहेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से दिल्ली होकर जम्मूतवी और चंडीगढ़ के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी हो गई है।

    रेलवे ने चुपके से दिल्ली के किराए में 405, चंडीगढ़ 460 तो जम्मूतवी के किराए में 495 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। स्पेशल के रूप में चल रहीं ट्रेनों की पिछली बार फेरे बढ़ने के बाद भी किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार सितंबर तक फेरा बढ़ाने के साथ ही किराया भी बढ़ा दिया गया है। किराया बढ़ने से यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है।

    यात्री कर रहे स्लीपर व अन्य श्रेणी के कोच के साथ कटरा तक विस्तार की मांग

    धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन को यात्रियों को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। पहले गरीब रथ के रैक से चल रही ट्रेन अब एलएचबी इकोनॉमी कोच के रैक के साथ चल रही है।

    यात्री इस ट्रेन में स्लीपर व थर्ड एसी कोच जोड़ने के साथ कटरा तक विस्तार की मांग कर रहे हैं। पहले गरीब रथ के रैक से चलने से कटरा तक विस्तार में तकनीकी बाधा थी। अब एलएचबी रैक से चलने से तकनीकी बाधा दूर हो गई है। ऐसे में कटरा तक विस्तार से वैष्णोदेवी तक पहुंचने की सीधी ट्रेन मिल सकेगी।

                 किराया -          पहले   -  अब

    • धनबाद से दिल्ली - 1315 रु - 1720 रु
    • धनबाद से जम्मू - 1625 रु - 2120 रु
    • धनबाद से चंडीगढ़ - 1450 रु - 1910 रु

    कब तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    • 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को 13 सितंबर तक
    • 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल प्रत्येक बुधवार व रविवार को 14 सितंबर तक
    • 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार 12 सितंबर तक
    • 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल प्रत्येक गुरुवार व रविवार 14 सितंबर तक

    धनबाद से चलने वाली ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटा कर नियमित किया जाना चाहिए। इससे यात्रियों को महंगे किराए से राहत मिलेगी। बेंगलुरु के लिए जल्द नई ट्रेन चलाई जाए। अलेप्पी एक्सप्रेस में जगह मिलना मुश्किल हो रहा है। इलाज कराने वेल्लूर जाने वाले मरीजों को भी हर दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस रूट पर भी नई ट्रेन चलाई जाए। - पिंटू सिंह, सदस्य जेडआरयूसीसी