सदर अस्पताल में मिलेगी आईसीयू की सुविधा : उप सचिव
स्वास्थ्य विभाग की उप सचिव डॉ सीमा उदयपुरी ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न ओपीडी विभाग और इंडोर का जायजा लिया। डॉ. सीमा ने कहा कि सदर अस्पताल में जल्द ही तमाम तरह के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद : स्वास्थ्य विभाग की उप सचिव डॉ सीमा उदयपुरी ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न ओपीडी विभाग और इंडोर का जायजा लिया। डॉ. सीमा ने कहा कि सदर अस्पताल में जल्द ही तमाम तरह के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। यहां पर सभी तरह के प्रसव, शिशु रोग की जांच, आईसीयू की सुविधा मरीजों को मिलेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल के लिए चिकित्सकों और कर्मचारियों की बहाली की प्रक्रिया की जाएगी। इसके लिए मैन पावर का आकलन किया गया है। फिलहाल अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मचारियों की बहाली जल्द शुरू की जाएगी। अस्पताल के लिए कई आवश्यक मशीनें भी खरीदी गई है, कई मशीनें आने वाली है। अब जल्द से जल्द कोशिश है कि अस्पताल से आम लोगों को राहत मिले।
ओपीडी और टीकाकरण केंद्र का लिया जायजा : उप सचिव ने इस दौरान अस्पताल में ओपीडी, टीकाकरण केंद्र, युवा मैत्री केंद्र, दवाखाना आदि का जायजा लिया। यहां आने वाले हर दिन मरीजों की संख्या उनके इलाज के बाबत जानकारी ली। फिलहाल यहां मिलने वाली सुविधाएं से उप सचिव ने संतोष जताया और कहा इसे और बेहतर किया जाएगा।
अस्पताल की ली तस्वीर वीडियोग्राफी भी कराई : उप सचिव ने इस दौरान अस्पताल के विभिन्न जगहों की तस्वीर ली। साथ ही कई जगहों पर वीडियो भी बनाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में फिलहाल इलाज करने के लिए पर्याप्त जगह है। अस्पताल के ऊपरी तल पर स्त्री रोग विभाग शिशु रोग विभाग समेत अन्य सेवाएं दी जाएंगी। अभी जहां कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण केंद्र खोला गया है, वह भवन आपातकालीन विभाग बनाया जाएगा। इसके पास में ही आईसीयू चेंबर बनाया जा रहा है। एसएनएमएमसीएच पहुंची, ब्लड बैंक किया निरीक्षण : निरीक्षण के बाद उप सचिव ने सिविल सर्जन कार्यालय में बैठक करके अन्य जानकारी ली। इसके बाद उप सचिव एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। यहां बताया गया कि सितंबर 2020 में ब्लड कंपोडेंट सेपरेटर सेवा शुरू हुई है। इसके तहत अब रक्त के प्लाज्मा, प्लेटलेट्स अलग किये जा रहे हैं। डॉ सीमा ने सदर अस्पताल खुलने के बाद सदर को रक्त समय पर मुहैया कराने को कहा। सदर में जब तक अपना ब्लड बैंक बन नहीं जाता है, तब तक एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक से मरीजों को खून दिया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।