Jharkhand News: पूर्व सांसद डॉ. अली अनवर ने श्री राम को बताया 'इमाम-ए-हिंद', कहा- हमारे पूर्वज थे हिंदू; BJP के लिए कह दी बड़ी बात
पूर्व सांसद डॉ. अली अनवर अंसारी ने भगवान श्रीराम को इमाम-ए-हिंद बताया है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पूर्वज पिछड़े वर्ग के हिंदू थे। कोई मुस्लिम बाहर से नहीं आया है। इसके साथ उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव को देखते हुए अयोध्या में धर्म के नाम पर राजनीतिक आयोजन हो रहा है।
जागरण संवाददाता, मैथन। बिहार से राज्यसभा के पूर्व सदस्य रहे डॉ. अली अनवर अंसारी ने कहा कि हमारे पूर्वज पिछड़े वर्ग के हिंदू थे। कोई मुस्लिम बाहर से नहीं आया है।
हिंदू-मुस्लिम दोनों का जीन एक ही है और हम लोग वर्षों से साथ मिलकर रहते आए हैं, परंतु वर्तमान में केंद्र सरकार धार्मिक विभेद पैदाकर दोनों समुदायों को लड़ा रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हमारे लिए इमाम-ए-हिंद है। इसका मतलब यह नहीं कि हम अयोध्या चले जाएंगे।
अयोध्या में धर्म के नाम पर राजनीतिक आयोजन
आयोध्या में धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि बीजेपी का आयोजन है। डॉ. अंसारी शनिवार को डीवीसी मैथन के कोमरा हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे मैथन में सात जनवरी को आयोजित डीवीसी पिछड़ा वर्ग संघ के 31वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आए हैं।
उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव को देखते हुए अयोध्या में धर्म के नाम पर राजनीतिक आयोजन हो रहा है। ताकि हिंदू वोट को अपने पक्ष में किया जा सके। लेकिन, आइएनडीआइए गठबंधन इसका खुलकर मुकाबला करेगा और उनके इरादे के बारे में आम लोगों को बताने का काम कर रहा है और करेगा।
सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को भेजा जा रहा जेल
उन्होंने आज केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को जेल भेजा जा रहा है। सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है, ताकि सबका निजीकरण किया जा सके। भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा।
डॉ. अनवर ने कहा कि बिहार की तर्ज पर पूरे देश में जातीय गणना होनी चाहिए। देश में आज पिछड़ा वर्ग 90 प्रतिशत होते हुए भी आबादी के अनुरूप आरक्षण से वंचित है। मौके पर संजीव चंदन व अरूण नारायण भी थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।