Dhanbad: भाजपा नेत्री रागनी ने आरव को इलाज के लिए दी 20 हजार, खर्च होने है 25 लाख
धनबाद बरमसिया निवासी 4 माह का मासूम आरव इलाज के लिए लोग सामने आ रहे हैं। आरव लिवर की गंभीर समस्या से जूझ रहा और जिसका लिवर ट्रांसप्लांट चैन्नई में होन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, धनबाद: धनबाद बरमसिया निवासी 4 माह का मासूम आरव इलाज के लिए लोग सामने आ रहे हैं। आरव लिवर की गंभीर समस्या से जूझ रहा और जिसका लिवर ट्रांसप्लांट चैन्नई में होना है। मासूम की मदद को भाजपा नेत्री रागनी सिंह आज उन्होंने समाजसेवी अंकित राजगढ़िया की टीम को 20 हजार की सहायता राशि दी। अंकित के साथ चतर्भुज कुमार, बंटी विश्वकर्मा, रवि शेखर ने कुछ दिन पूर्व रागनी सिंह से मिलकर बच्चे के लिए मदद की अपील की थी। बच्चों के इलाज के लिए कई समाजसेवी उन लोगों से बातें कर रहे हैं। अंकित ने बताया आज रिम्स से डिस्चार्ज होकर आरव चैन्नई के ग्लोबल अस्प्ताल में इलाज के लिए जाएगा। रांची से आलापुजा एक्सप्रेस से रवाना होंगे। आरव के साथ उसकी माता रानी देवी, और मामा जाएंगे। बच्चे के पिता अजय अगले हफ्ते जाएंगे। बच्चे के पिता फिलहाल धनबाद वासियों से अपील कर के इलाज के लिए खर्च जमा कर रहे हैं।
जॉन्डिस के साथ हाई फीवर से बच्चा ग्रसित
माता-पिता ने बताया कि लीवर में संक्रमण की वजह से चेन्नई के डॉक्टरों ने लिवर ट्रांसप्लांट की बात कही है। इसके लिए 25 लाख रुपए की मांग की गई है। 5 लाख रुपए स्वास्थ्य विभाग की ओर से असाध्य रोग निधि के तहत दिया गया है। 3 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष से देने की बात कही गई है। ढाई लाख रुपए आम लोगों ने दिया है। लगभग 13 लाख रुपए किसी प्रकार से हो पाया है। जबकि अभी भी ऑपरेशन के लिए 14 लाख रुपए की जरूरत है। जबकि बच्चे के पास मात्र 15 दिन का ही समय है चिकित्सकों ने यह बताया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।