Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: अवैध रूप से रह रहे बीसीसीएल के 645 कर्मियों के खिलाफ बेदखली का आदेश, मचा हड़कंप

    Updated: Fri, 30 May 2025 02:30 PM (IST)

    सिंदरी में पीपी कोर्ट ने एफसीआई आवासों पर अवैध कब्जा करने वाले बीसीसीएल के 645 कर्मचारियों के खिलाफ निष्कासन का आदेश जारी किया है। नोटिस के बावजूद कई ...और पढ़ें

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, सिंदरी। पीपी कोर्ट ने एफसीआई सिंदरी के आवासों में अवैध रूप से रह रहे बीसीसीएल के 645 कर्मचारियों के खिलाफ गुरुवार को इविक्शन ऑर्डर पारित कर दिया है।

    एफसीआई के रांगामाटी स्थित विभिन्न श्रेणी के 645 आवासों में अवैध रूप से रह रहे सभी बीसीसीएल कर्मियों को न्यायालय में हाजिर होने का नोटिस जारी किया गया था। अधिकांश नोटिस धारक न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए।

    कोर्ट ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए सभी अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ इविक्शन ऑर्डर पारित कर दिया। रैन बसेरा खाली होने के अंदेशे से सभी बीसीसीएल कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

    एफसीआई के वित्तीय और प्रशासनिक सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि एफसीआई प्रबंधन ने 1994 से 1997 के बीच बीसीसीएल प्रबंधन को सिंदरी में 1000 क्वार्टर आवंटित किया था।

    एफसीआई के इन आवासों में बीसीसीएल कर्मचारी रहते थे। आवासों और बिजली विपत्र को लेकर विवाद में एफसीआई प्रबंधन ने 2009 से 2014 के मध्य में सभी आवासों का आवंटन रद कर दिया।

    आवंटन रद होने के बावजूद बीसीसीएल कर्मी एफसीआई के आवासों में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन के लिए एफसीआई प्रबंधन जिला प्रशासन का सहयोग लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें