Jharkhand News : धनबाद में हाथियों का तांडव, युवक को कुचलकर मौत के घाट उतारा; 25 गांव में दहशत का माहौल
धनबाद में चार दिनों से हाथियों के झुंड का तांडव जारी है। अब तक हाथियों के झुंड फसल और घर पर कहर बरपा रहा था लेकिन शनिवार को एक युवक को पैरों से कुचलकर मार डाला। हाथियों के उग्र रूप को देखने के बाद ग्रामीणों में भय है। डर के चलते लाश के करीब तक जाने की हिम्मत कोई नहीं कर रहा है।
संवाद सूत्र, टुंडी(धनबाद)। धनबाद के पश्चिमी टुंडी में लगातार चार दिनों से 30 हाथियों के झुंड का कहर अब तक फसल और घर पर बरप रहा था, लेकिन शनिवार शाम बाजरे के खेत में एक युवक को पैरों से कुचलकर मार डाला।
हाथियों के उग्र रूप को देखते हुए कोई भी लाश के करीब तक जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। देर रात तक मृतक युवक की लाश खेत में ही पड़ी थी। यहां तक कि वन विभाग के प्रशिक्षित मशालचियों ने भी हाथियों के करीब जाने में हाथ खड़े कर दिए। वन विभाग के कुछ गार्ड वहां कैंप किए हुए हैं।
घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश
इधर, ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार चार दिन से हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है, लेकिन वन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इस कारण हाथियों ने शनिवार को एक युवक की जान ले ली।
यह है पूरा मामला
मृतक गोयदहा गांव का शुकू टुडू है। उसकी उम्र 28 वर्ष थी। नेमोरी एवं बांगरो के बीच बाजरा की खेती की गई है। हाथियों के झुंड इसे खा रहा है। शनिवार को आस-पास के कई गांवों के लोग जमा हुए और हाथियों के झुंड को बाजरे के खेत से निकालने के लिए पटाखा और मशाल जलाकर भगाने का प्रयास शुरू किया।
हाथियों के झुंड में दो बच्चे भी हैं, जिस कारण सुरक्षा के लिए हाथी काफी आक्रामक हैं। लगातार हल्ला और पटाखे की आवाज से हाथी भड़क गए और खदेड़ रही भीड़ के पीछे दौड़ने लगे। इससे लोगों में भगदड़ मच गई। इसी दौरान शुकू टुडू हाथी की चपेट में आ गया और हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला।
इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी की हालत में लोग जहां-तहां भागने लगे। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
टुंडी वन विभाग के प्रभारी फारेस्टर गोविंद मिस्त्री व मनियाडीह थानेदार पवन चौधरी ने बताया कि लाश अभी तक नहीं मिल पाई है। अभी वन विभाग की टीम घटनास्थल से कुछ दूरी पर बंगारो गांव के पास कैंप कर रही है। टीम घटनास्थल के पास से हाथियों के हटने का इंतजार कर रही है। घटना से लगभग 25 गांवों में दहशत का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।