Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगापुर में हाथी का आतंक, घरों से भागे ग्रामीण

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jan 2021 11:26 PM (IST)

    संवाद सहयोगी राजगंज उग्रवाद प्रभावित गंगापुर में गुरुवार रात 9 बजे झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जमक

    Hero Image
    गंगापुर में हाथी का आतंक, घरों से भागे ग्रामीण

    संवाद सहयोगी, राजगंज

    उग्रवाद प्रभावित गंगापुर में गुरुवार रात 9 बजे झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। करीब एक दर्जन से अधिक गांव में दहशत का माहौल है। पहाड़ी एवं जंगली इलाका होने के कारण ग्रामीण जान माल का सुरक्षा को लेकर अपना घर छोड़ बच्चे सहित बाहर है। कंपकंपाती ठंड में परिवार अलाव जलाकर बाहर बैठे हैं। देर रात होने के कारण ग्रामीणों का नुकसान का आकड़ा नहीं मिल पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथी ने राजाबास पहाड़ निवासी लाठे मराडी की राशन दुकान को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। दुकान में रखा गुड़, चीनी, दाल, चावल, बिस्किट आदि खाने के बाद सभी सामान नष्ट कर दिया। करीब 10 हजार नुकसान होने का बात दुकानदार ने बताया।

    गरीबडीह निवासी महरूम राय का नाश्ता दुकान में तोड़फोड़ की। महरूम ने बताया कि दुकान में करीब चार लोग बैठे थे। अचानक एक बड़े हाथी ने हमला कर दिया। जान बचाकर सभी दुकान छोड़कर भागे। इन्होंने बताया कि इस विशाल हाथी से ईश्वर ने ही बचाया।

    ग्रामीणों के अनुसार झुंड से बिछड़ा एक हाथी बस्ती कुल्ही होते गंगापुर पहाड़ी होकर नीचे उतरा। इस दौरान खलिहान, खेत में लगे अनाज, घर, दुकान को नष्ट करते हुए आगे बढ़ रहा था। हाथी गांव में प्रवेश की सूचना पाकर ग्रामीण परिवार घर से बाहर निकल सुरक्षित स्थल (खाली जगह) में शरण लेने को मजबूर हो गया। बताया कि ठंड से बचने के लिए लकड़ी का अलाव जलाकर रात गुजारेंगे।

    गंगापुर सहित चिरुबेड़ा, राजा बास पहाड़, महतोटाड़, लिलोरी मंदिर, मरचोकोचा, रणटाड़, पदुमचंद, पहाड़पुर, लक्ष्मणपुर आदि गांव के लोग दशहत में हैं। इन गांव के लोग जगह जगह अलाव जलाकर खुद को हाथी के दशहत से बचने की कोशिश में हैं। मामले में अब तक वन विभाग अनभिज्ञ है।

    ग्रामीणों के अनुसार हाथी गंगापुर पहाड़ी से होते हुए दर्जनों गांव होते हुए जीटी रोड के रास्ते निकलते देखा।