Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लो जी... छठ पर भी गुल होगी बिजली, अर्घ्य के समय पांच घंटे काटी जाएगी; समस्या आने पर इन नंबर्स पर तुरंत करें कॉल

    By Girjesh PaswanEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 08:26 AM (IST)

    Dhanbad News झारखंड के धनबाद में छठ महापर्व पर पांच घंटे बिजली गुल रहेगी। जेबीवीएनएल ने पांच घंटों तक शहर के सभी सब स्टेशन से संबंधित इलाकों में होने वाली बिजली सप्लाई को बंद रखने की घोषणा की है। जेबीवीएनएल की ओर से शहर के सभी कनीय अभियंता का नंबर जारी किया गया है जिन्हें हमने खबर में साझा किया है।

    Hero Image
    लो जी... छठ पर भी गुल होगी बिजली, अर्घ्य के समय पांच घंटे काटी जाएगी

    जासं, धनबाद। छठ महापर्व पर भी बिजली काटी जाएगी। महापर्व को लेकर 19 नवंबर की शाम व 20 नवंबर को सुबह अर्घ्य के दौरान पांच घंटे जेबीवीएनएल की ओर से शहर की बिजली काटी जाएगी।

    जेबीवीएनएल ने संध्या अर्घ्य के दौरान 19 नवंबर को दोपहर दो बजे से लेकर शाम के सात बजे तक व सुबह के अर्घ्य के दौरान 20 नवंबर को अहले सुबह तीन बजे से लेकर आठ बजे तक शहर के सभी सब स्टेशन से संबंधित इलाकों में होने वाली बिजली सप्लाई को बंद रखने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों व कर्मियों का ड्यूटी रोस्टर तैयार

    छठ को लेकर जेबीवीएनएल ने शहर के प्रमुख छठ घाटों पर बिजली अधिकारियों व कर्मियों का ड्यूटी रोस्टर भी तैयार किया है। छठ के दिन संध्या व सुबह के अर्घ्य के समय से दो घंटे पूर्व सभी अधिकारियों व कर्मियों को अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने को निर्देशित किया गया है।

    भीड़ समाप्त होने तक सभी अधिकारियों व कर्मियों को छठ घाटों के आसपास ही रहना होगा। इसके अलावा बिजली समस्या आने पर काल सेंटर के नंबर 8986688377 पर शिकायत कर सकते है। संबंधित इलाके के कनीय अभियंता के मोबाइल पर भी संपर्क किया जा सकता है। जेबीवीएनएल की ओर से शहर के सभी कनीय अभियंता का नंबर जारी किया गया है।

    इन नंबरों पर करें संपर्क

    • हीरापुर, हाउसिंग कालोनी, भिस्तीपाड़ा- 9431135840
    • चीरागोड़ा- 9431135827
    • धैया, बिग बाजार, सरायढेला- 9431135842
    • पुराना बाजार, मनईटांड़, धनसार, गोधर- 9431135847
    • भूली, नवाडीह, बिनोद बिहारी चौक- 9431135839
    • नया बाजार- 9431135838
    • करकेंद, पुटकी, केंदुआ, बासजोड़ा- 9431135819
    • गोविंदपुर- 9431135823, 9431135846, 9431135849
    • बरवाअड्डा- 9431135824, 9431135848
    • टुंडी- 9431135825, 9006425014
    • निरसा, बरवा- 9431135820, 9431135844
    • मुगमा, शिवलीबाड़ी- 9431135821, 9431135843
    • चिरकुंडा- 9431135822, 6203502938, 9431135845
    • झरिया, भागा, कतरास मोड़, लाल बाजार- 9431135829, 7250346170
    • डिगवाडीह, मोहन बाजार, जामाडोबा- 9431135832
    • मुकुंदा, बलियापुर 9431135831, 6205736450
    • सिंदरी, चासनाला- 9431135830