Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Durga Puja: जानिए पूजा में बिजली की हो परेशानी तो किन्हें करें फोन, विद्युत विभाग ने एरिया वाइज जारी किया कर्माचरियों का फोन नंबर

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Tue, 12 Oct 2021 09:55 AM (IST)

    दुर्गापूजा को देखते हुए विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा के नजरीए से एरिया वाइज विद्युत विभाग ने अपने कर्मचारियों का फोन नंबर जारी किया है। उनकी ड्यूटी 11 अक्तूबर से ही शुरु हो गयी है जो 15 अक्तूबर तक रहेगी।

    Hero Image
    उनकी ड्यूटी 11 अक्तूबर से ही शुरु हो गयी है जो 15 अक्तूबर तक रहेगी।

    जासं,धनबाद: दुर्गापूजा को देखते हुए विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा के नजरीए से एरिया वाइज विद्युत विभाग ने अपने कर्मचारियों का फोन नंबर जारी किया है। उनकी ड्यूटी 11 अक्तूबर से ही शुरु हो गयी है जो 15 अक्तूबर तक रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एरिया वाइज कर्मचारियों का फोन नंबर

    हरि मंदिर रोड, हीरापुर हटिया, झारखंड मैदान व उसके आसपास के इलाकों में रामविशुन जिनका फोन नंबर 9431727749 और फूलचंद मंडल जिनका फोन नंबर 9546486766 है। मास्टरपाड़ा, जेसी मल्लिक, विनोद नगर व उसके आसपास पूजा पंडालों के इलाकों में प्रकाश चौरसिया जिनका फोन नंबर 9113771232 और विजय यादव जिनका फोन नंबर 7903146063 है।

    रानी रोड भूदा, बरमसिया दुर्गा मंडप, हरि नारायाण कॉलोनी के आसपास अर्जून महतो जिनका फोन नंबर 7974240364, लाल बहादूर चौधरी जिनका फोन नंबर 8709128139 और टिंकु सिंह 7256865424 मौजूद रहेंगे। बरटांड, हाउसिंग कॉलोनी, होटल सम्राट व उसके आसपास विनय सिंह जिनका फोन नंबर 6204614919,चंदन पासवान जिनका फोन नंबर 9852961833 और जुमालुद्दीन शेख जिनका फोन नंबर 9852961833 है।

    बेकारबांध, डीजीएमएस कॉलोनी, बाबीडीह व एलसी रोड के पास अनील कच्छप जिनका फोन नंबर 9931667323, ओम प्रकाश यादव जिनका फोन नंबर 9431518723 और मनीलाल दास जिनका फोन नंबर 9939472300 है। धैया आसपास, मंडल बस्ती इलाकों में जेना किस्कु जिनका फोन नंबर 9123155231, राजीव कुमार जिनका फोन नंबर 7677201463 है। रानीबांध, ठाकुर कुल्ही, छठ तालाब के आसपास गौतम कुमार 9122115040 और बिहारी मंडल 8789921277 है। स्टीलगेट व उसके आसपास इलाकों में राजेंद्र राय 9431746588, दीलिप सिंह आदि रहेंगे।