Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Digital Voter ID Card: अब मोबाइल से निकलेगा मतदाता पहचान पत्र, मतदाताओं को नहीं काटना पड़ेगा दफ्तरों का चक्कर

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jan 2021 05:20 PM (IST)

    भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक ऑनलाइन सुविधा शुरू की जा रही है। डिजिटल प्लेटफार्म पर लोग अपना वोटर आइडी का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    अब मतदाता डिजिटल प्लेटफार्म पर वोटर आइडी का पीडीएफ डाउनलोड करेंगे ( फाइल फोटो)।

    धनबाद, जेएनएन। भारत निर्वाचन आयोग ने एक खास पहल शुरू की है। आयोग की तरफ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माैके पर 25 जनवरी, 2021 को ई-ईपिक लांच किया जा रहा है। इसके तहत इसबार जुड़े नए मतदाता जिनका मोबाइल नंबर मतदाता सूची से लिंक है, वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर ई ईपिक डाउनललोड कर सकते हैं। यह वोटर आइडी डिजिटल होगा। शेष सभी मतदाता 1 फरवरी, 2021 से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर ई ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। जिन मतदातओं का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है वे एनबीएफबी.आइएन अथवा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर वोटरआइडी डाउनलोड कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्वाचन आयोग की तरफ से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक ऑनलाइन सुविधा शुरू की जा रही है। डिजिटल प्लेटफार्म पर लोग अपना वोटर आइडी का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अगर किसी के पास ओनिजनल मतदाता पहचान पत्र नहीं है और कहीं जरूरत पड़ जाती है तो पहले की तरह परेशानी नहीं होगी। अब ऑनलाइन अपने मोबाइल पर ही वोटर आइडी निकाली जा सकती है। निर्वाचन आयोग यह सुविधाय 25 जनवरी से शुरू कर रहा है। इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

     

    अब अपने मोबाइल से निकाल सकेंगे वोटर आईडी कार्ड निर्वाचन आयोग की ओर से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर लोगों के लिए एक नई ऑनलाइन सुविधा शुरू की जा रही है। इस डिजिटल प्लेटफार्म से लोग अपने वोटर आईडी की पीडीएफ फाइल प्राप्त कर सकेंगे।

    धनबाद के उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय ने बताया कि 1 फरवरी, 2021 से सभी मतदाताओं के ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेंगे। जिसका मोबाइल नंबर ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के बाद संबंधित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकता है। इस मोबाइल एप की मदद से लोग अपना आइडी नंबर डाल कर मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन देख सकते हैं। यह पहचान पत्र सभी जगह मान्य होगा।