Dhanbad में ED की जोरदार छापेमारी: बालू व शराब कारोबारी जगन सिंह सहित कई कारोबारियों के घर टीम ने दी दस्तक
धनबाद में ईडी ने पांच जगह एक साथ छापेमारी की है। इसमें बालू व शराब कारोबारी जगन सिंह सहित कई कारोबारियों के घर पर टीम ने दबिश दी है। मामला बिहार में बालू के अवैध कारोबार से संबंधित है।

जासं, धनबाद। ईडी ने एक बार फिर से धनबाद में दबिश दी है। धनबाद में ईडी ने पांच जगह एक साथ छापेमारी की है। सुबह पांच बजे ईडी के अफसरों ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। पालिटेक्निक रोड स्थित बालू व शराब कारोबारी जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह, धैया चनचनी कालोनी में अशोक जिंदल और सिंदरी के सुरेंद्र जिंदल के यहां छापेमारी जारी है। इसके अलावा जगन सिंह के परिवार के पुंज सिंह, टीपी सिंह के यहां भी छापेमारी चल रही है।
बालू के अवैध कारोबार के सिलसिले में चल रही छापेमारी
सूत्रों की माने तो ईडी बिहार में बालू के अवैध कारोबार से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी कर रही है। इन पर आरोप है कि इन लोगों ने गलत तरीके से पैसे की उगाही की है। ईडी इनसे संबंधित बिहार के कई अफसरों के घर भी छापेमारी कर सकती है। धनबाद के अलावा हजारीबाग में भी छापेमारी चल रही है।
अवैध बालू खनन का यह मामला बिहार के औरंगाबाद से जुड़ा है। इसी को लेकर ईडी की टीम धनबाद में जगन सिंह और हजारीबाग में बालू खनन से जुड़े लोगों के ठिकानों पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है। जगन सिंह का धनबाद में पेट्रोल पंप, हार्डकोक और रियल इस्टेट का भी कारोबार है। कंबाइंड बिल्डिंग स्थित सिटी सेंटर भवन में इनका आफिस है।
बांउड्रीवाल फांद कर घुसे ईडी के अफसर
पालिटेक्निक रोड स्थित जगन सिंह के घर में सुबह पांच बजे ईडी के अफसर पहुंच गए थे। उन लोगों ने दरवाजा खोलने को कहा तो गार्ड ने दरवाजा नहीं खोला। काफी मशक्कत के बाद ईडी के अफसर बाउंड्रीवाल फांदकर घर में प्रवेश कर गए। इस दौरान उनके साथ धनबाद थाने की पुलिस भी थी। छापेमारी लगातार चल रही है। ईडी की टीम नगद और अवैध बालू कारोबार से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की रांची टीम छापेमारी का नेतृत्व कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।