Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LB Singh के बाद डेको के मालिक मनोज अग्रवाल के ठिकानों पर ED का छापा, धनबाद के बड़े कोयला कारोबारी और अधिकारी हुए बेचैन

    By Satendra ChauhanEdited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Fri, 12 Dec 2025 12:49 PM (IST)

    ED Raid In Dhanbad: धनबाद में शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी। इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच ...और पढ़ें

    Hero Image

    डेको कंपनी के मालिक मनोज अग्रवाल के आवास के अंदर खड़ी ईडी की गाड़िया।

    जागरण संवाददाता, धनसार (धनबाद)। ED Raid In Dhanbad: कोयले की राजधानी कहे जाने वाले धनबाद कोयलांचल में शुक्रवार की अहले सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम की दबिश ने सर्दी के मौसम में गर्मी का अहसास करा दिया। शहर के धनसार और मेमको मोड़ के समीप ईडी की छापेमारी चल रही है। कोयला कारोबारी मनोज अग्रवाल, सुधीर चौटाला और इंद्रराज भदौरिया के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triniti Garden

    ईडी की टीम ने सुबह-सुबह करीब सात बजे धनसार स्थित कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी डेको के मालिक मनोज अग्रवाल के घर और दफ्तर पर पहुंची।  डेको के निदेशक एएन झा के मेमको मोड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डेन के अंदर फ्लैट में छापेमारी चल रही है। 

    सूत्रों के अनुसार इसे 21 नवंबर को धनबाद और पश्चिम बंगाल में चलाए गए बड़े ईडी अभियान से जोड़ा जा रहा है। उस समय बहुचर्चित कोयला कारोबारी एटी देवप्रभा के मालिक एलबी सिंह और धनबाद के कोयला कारोबारी अनिल गोयल के समेत अन्य के घर ईडी ने छापेमारी की थी। 

    एलबी सिंह और अन्य के यहां छापेमारी के दौरान मिली जानकारी के आधार पर ईडी की यह ताजा कार्रवाई है। मनोज अग्रवाल आउटसोर्स कंपनी डेको के संचालक एवं ट्रांसपोर्टर भी है। ED की यह कार्रवाई कोयला के अवैध कारोबार के जरिए मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

    छापामारी के दायरे में गोदवरी कामोडिटिज और धनसार इंजीनियरिंग के जुड़े लोगों के धनबाद और कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापा मारा है। जांच में अवैध कोयला खनन, तस्करी और धन शोधन से जुड़े वित्तीय दस्तावेज, डिजिटल डेटा और अन्य साक्ष्यों की समीक्षा की जा रही है। साथ ही जीएसटी और टैक्स संबंधी अनियमितताओं की भी जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- ED का धनबाद में छापा, बीसीसीएल के बहुचर्चित ठेकेदार एलबी सिंह के 18 ठिकानों पर मचा हड़कंप

    अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह कार्रवाई कोयला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार और गैरकानूनी गतिविधियों के नेटवर्क को उजागर करने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है।

    ईडी की छापेमारी के धनबाद से लेकर कोलकाता तक के कोयला कारोबारियों और बड़े कोयला अधिकारियों को बेचैन कर दिया है। माना जा रहा है कि कोयले के कारोबार में गड़बड़ियों की जांच की आंच कोल इंडिया और बीसीसीएल के अधिकारियों तक जाएगी।