बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग का सिक्का चलाने वाले लाल बाबू व कुंभ नाथ के 10 ठिकानों पर ED ने दी दबिश
बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग का सिक्का चलाने वाले लाल बाबू सिंह व उनके भाई कुंभ नाथ सिंह के लगभग 10 स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। अभियान अभी भी जारी है। लाल बाबू सिंह के कार्यालय से कागजात जब्त कर सील किए जाने की सूचना है।

जागरण संवाददाता, धनबाद: बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग का सिक्का चलाने वाले लाल बाबू सिंह व उनके भाई कुंभ नाथ सिंह के लगभग 10 स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। छापेमारी अभी भी जारी है। लाल बाबू सिंह व कूंभ सिंह के सभी कंपनियों के कार्यालय से कागजात जब्त कर सील किए जाने की सूचना है। बताया जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम अलग-अलग नंबर की गाड़ियों से अलग-अलग स्थानों पर एक साथ पहुंची थी। टीम के सदस्य बंगाल, झारखंड जिले के कई नंबर की गाड़ी से पहुंचे थे। टीम में कई एक्सपर्ट को भी रखा गया था। सूत्र बताते हैं कि एलबी सिंह व कुंभ नाथ सिंह के संयुक्त हिस्सेदारी वाली कंपनियों के ऑफिस में छापेमारी चल रही है।
धनसार स्थित डेको कंपनी में इडी की छापेमारी। (जागरण)
इन ठिकानों पर हुई दबिश
धनबाद के देव प्रभा, धनसार इंजीनियरिंग (डेको), हील टॉप हाइराइज , जीटीएस ट्रांसपोर्ट, संजय उद्योग, नवीन तुलस्यान समेत कुल नौ दस कंपनियों के कार्यालयों पर छापामारी की गई।
एलबी सिंह व कुंभ नाथ सिंह के ठिकानों पर इडी की दबिश। (जागरण)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।