Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीएल में आउटसोर्स‍िंग का स‍िक्‍का चलाने वाले लाल बाबू व कुंभ नाथ के 10 ठ‍िकानों पर ED ने दी द‍ब‍िश

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2022 04:40 PM (IST)

    बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग का सिक्का चलाने वाले लाल बाबू सिंह व उनके भाई कुंभ नाथ सिंह के लगभग 10 स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। अभ‍ियान अभी भी जारी है। लाल बाबू सिंह के कार्यालय से कागजात जब्‍त कर सील किए जाने की सूचना है।

    Hero Image
    लाल बाबू सिंह व उनके भाई कुंभ नाथ सिंह के लगभग 10 स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है

    जागरण संवाददाता, धनबाद:  बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग का सिक्का चलाने वाले लाल बाबू सिंह व उनके भाई कुंभ नाथ सिंह के लगभग 10 स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। छापेमारी अभी भी जारी है। लाल बाबू सिंह व कूंभ स‍िंह के सभी कंपनियों के कार्यालय से कागजात जब्‍त कर सील किए जाने की सूचना है। बताया जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम अलग-अलग नंबर की गाड़ियों से अलग-अलग स्थानों पर एक साथ पहुंची थी। टीम के  सदस्य बंगाल, झारखंड जिले के कई नंबर की गाड़ी से पहुंचे थे। टीम में कई एक्सपर्ट को भी रखा गया था। सूत्र बताते हैं कि एलबी सिंह व कुंभ नाथ सिंह के संयुक्त हिस्सेदारी वाली कंपनियों के ऑफिस में छापेमारी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनसार स्थित डेको कंपनी में इडी की छापेमारी। (जागरण)

    इन ठिकानों पर हुई दबिश

    धनबाद के देव प्रभा, धनसार इंजीनियरिंग (डेको), हील टॉप हाइराइज , जीटीएस ट्रांसपोर्ट, संजय उद्योग, नवीन तुलस्यान समेत कुल नौ दस कंपनियों के कार्यालयों पर छापामारी की गई।

    एलबी स‍िंह व कुंभ नाथ स‍िंह के ठ‍िकानों पर इडी की दब‍िश। (जागरण)