जेल में पंकज मिश्रा और साहिबगंज में जमी है ईडी की टीम, विष्णु यादव के भाई का भी क्रशर किया गया फ्रीज
ईडी ने सोमवार की रात मारीकुट्टी में स्थित मां अंबा स्टोन वर्क्स को भी फ्रीज कर लिया। यह क्रशर विष्णु यादव के भाई पवित्र कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव के नाम से है। सोमवार दोपहर वहां से स्टोन चिप्स ला रहे ट्रक चालकों को पुलिस ने पकड़ा था।

जागरण संवाददाता, साहिबगंज: ईडी ने सोमवार की रात मारीकुट्टी में स्थित मां अंबा स्टोन वर्क्स को भी फ्रीज कर लिया। यह क्रशर विष्णु यादव के भाई पवित्र कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव के नाम से है। सोमवार दोपहर वहां से स्टोन चिप्स ला रहे ट्रक चालकों को पुलिस ने पकड़ा था। वाहन चालकों से लंबी पूछताछ की थी। इसके बाद ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया था।
गौरतलब हो कि विष्णु यादव का क्रशर को आठ जुलाई को ईडी ने फ्रीज कर दिया था। बाद में वहां सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया था। सोमवार की रात करीब साढ़े 12 बजे तक ईडी ने मारीकुट्टी में स्थित पवित्र कुमार यादव के क्रशर की जांच-पड़ताल की। दोपहर दो बजे के करीब ईडी अधिकारी वहां पहुंचे थे। 10 घंटे से अधिक समय तक अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की। ईडी की टीम अभी साहिबगंज में जमी हुई है। वह वन विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरी हुई है। टीम आज भी क्रशरों की जांच-पड़ताल करेगी। फिलहाल जांच के लंबा खींचने की आशंका है। टीम के आज मिर्जाचौकी, बाकुड़ी व बरहड़वा जाने की उम्मीद है।
इधर, ईडी की धमक से साहिबगंज पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वैध रूप से चल रहे क्रशरों में भी काम बंद कर दिया गया है। ईडी ने आठ जुलाई को पंकज मिश्रा समेत एक दर्जन से अधिक पत्थर कारोबारियों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान पांच करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद किया गया था। बाद में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
ईडी के आगमन की सूचना पर फेरीघाट पर पसरा सन्नाटा
सकरीगली समदा घाट पर ईडी की छापेमारी की अफवाह का असर राजमहल फेरी घाट पर देखने को मिला। सोमवार को अलसुबह ही राजमहल फेरी घाट पर यह अफवाह फैली कि ईडी की टीम ने समदा घाट पर छापेमारी की है। इस वजह से दिनभर फेरीघाट पर सन्नाटा पसरा रहा। घाट प्रबंधन ने ट्रकों को नदारद देखकर यात्रियों की सुविधा के लिए एलसीटी का परिचालन समयानुरूप जारी रखा। विदित हो कि ईडी द्वारा डीएफओ और डीएमओ कार्यालय में विभिन्न दस्तावेजों को खंगालने की खबर क्षेत्र में फैल चुकी थी। इसी बीच साहिबगंज एसडीओ ने समदा घाट में छापामारी की तो राजमहल फेरी घाट में मौजूद ट्रक मालिकों को लगा कि ईडी की टीम ने वहां छापेमारी की है तो कहीं राजमहल में भी छापेमारी ना कर बैठें और बैठे-बिठाए एक अलग मुसीबत का सामना ना करना पड़े। यह सोचकर फेरी घाट राजमहल से सोमवार को दिनभर ट्रक नदारद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।