Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डस्टबिन चाहिए तो अभी नगर निगम को करें कॉल, वरना जांच में पकड़े गए तो देना होगा जुर्माना

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2022 10:52 AM (IST)

    नगर निगम की ओर से 55 वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है। अभी तक निगम घर-घर डस्टबिन वितरण करता आ रहा था अब ऐसे लोगों को भी डस्टबिन दिया जा रहा है जो सड़क किनारे दुकान चलाते हैं।

    Hero Image
    वार्ड 26 और 27 में गुरुवार को डस्टबिन का वितरण किया गया।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: नगर निगम की ओर से 55 वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है। अभी तक निगम घर-घर डस्टबिन वितरण करता आ रहा था, अब ऐसे लोगों को भी डस्टबिन दिया जा रहा है जो सड़क किनारे दुकान चलाते हैं। इसमें ठेला-खोमचे वाले, फल दुकान, मोमो बेचने वाले, गोलगप्पे विक्रेता आदि को हरा-नीला डस्टबिन दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाउन वेंडिंग कमेटी ऐसे दुकानदारों को जागरूक भी कर रहा है। कमेटी के टुन्ना सिंह ने बताया कि जिन दुकानदारों को डस्टबिन की आवश्यकता है वो अपने वार्ड सुपरवाइजर से संपर्क कर डस्टबिन प्राप्त कर सकते हैं। वार्ड 26 और 27 में गुरुवार को डस्टबिन का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्टील गेट, दुर्गा मंडप, सिंदरी गोशाला में डस्टबिन का वितरण किया गया। फुटपाथ दुकानदार डस्टबिन के लिए नगर निगम सदस्य उमेश कुमार मोबाइल नंबर 8252155577 पर संपर्क कर सकते हैं।

    डस्टबिन न रखने पर जुर्माना: नगर निगम ने घर से लेकर सभी दुकान, यहां तक कि फुटपाथ दुकानदारों को भी डस्टबिन रखना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नहीं करने पर नगरपालिका अधिनियम के तहत जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इनमे 100 से लेकर 500 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी के मद्देनजर नगर निगम ने यह फैसला लिया है ताकि लोग शहर की हर गली और मोहल्ला साफ सुथरा रखें। सड़क पर कचरा न फेंके। फुटपाथ दुकानदार अगर दुकानदारी कर रहे हैं तो डस्टबिन में ही कचरा जमा करें, ताकि सफाई कर्मियों को भी इसे उठाने में आसानी हो। स्वच्छता के पैमाने की परख इस बार रैंकिंग में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

    इसी सप्‍ताह शुरू होगा स्वच्छता सर्वेक्षण: स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण- 2022 को लेकर नगर निगम ने कमर कस ली है। निगम का लक्ष्‍य 33वें रैंक से टॉप-20 में शामिल होना है। धनबाद के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें, इसके लिए स्वच्छता संदेश दिया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र की प्रमुख सड़कों, बाजार-हाट एवं गलियों को कवर किया जा रहा है। रैंकिंग सुधारने को इस बार हमेशा से ही धनबाद नगर निगम की ताकत रहे सिटीजन फीडबैक पर भी जोर दिया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम दिल्ली से किसी भी दिन धनबाद पहुंच सकती है। धनबाद नगर निगम ने भी अपने स्तर से शहर की रैंकिंग सुधारने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। डस्‍टबिन वितरण को भी इसी अभियान का हिस्‍सा माना जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner