Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Crime: टिफिन के दौरान नाबालिग छात्रा को खाली कमरे में ले गया और...,गुरु-शिष्या के पवित्र रिश्ते को शिक्षक ने किया तार-तार

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:16 PM (IST)

    गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बागसुमा स्थित श्री नरसिंह नारायण उच्च विद्यालय में गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को एक शिक्षक ने शर्मशार कर किया है। भारी हंगामा के बीच आरोपित शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित शिक्षक को उसके मूल विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया है।

    Hero Image
    गोविंदपुर में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शिक्षक ने तार तार कर दिया है।

    संस, जागरण, गोविंदपुर(धनबाद) । गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बागसुमा स्थित श्री नरसिंह नारायण उच्च विद्यालय में गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को एक शिक्षक ने शर्मशार कर किया है। भारी हंगामा के बीच आरोपित शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित शिक्षक को उसके मूल विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया है। श्री नरसिंह नारायण उच्च विद्यालय बागसुमा की कक्षा पांच की छात्रा के साथ एक प्रतिनियोजित शिक्षक ने छेड़छाड़ की। 

    आक्रोशित स्वजनों एवं ग्रामीणों ने किया हंगामा

    जानकारी मिलने पर गुरुवार को आक्रोशित स्वजनों एवं ग्रामीणों ने भारी हंगामा किया। यह कुकृत्य प्रतिनियोजित शिक्षक 40 वर्षीय इम्तियाज हुसैन ने उस वक्त किया, जब टिफिन हुई थी।

    आरोपी शिक्षक ने 11 वर्षीया छात्रा को एक खाली कमरे में बुलाकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी प्राथमिक विद्यालय जरगढी में सहायक शिक्षक है। गत 17 जून को उनका प्रतिनियोजन उच्च विद्यालय बागसुमा में हुआ था।

    पीड़ित छात्रा ने छेड़छाड़ किए जाने की बात घर में बताई। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो  गए। विद्यालय आकर हो-हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीण आरोपी शिक्षक को ग्रामीणों के हवाले किए जाने की मांग कर रहे थे।

    शिक्षक इम्तियाज हुसैन को पुलिस ने हिरासत में लिया 

    मामला बिगड़ता देख प्रभारी प्रधानाध्यापिका गुलशन आरा ने इसकी तत्काल सूचना गोविंदपुर थाना को देते हुए किसी अनहोनी की आशंका जताई। पुलिस पहुंची और आरोपी शिक्षक इम्तियाज हुसैन को हिरासत में लेकर थाना ले गई।

    ऐन मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो कोई अप्रिय घटना घट सकती थी। विद्यालय में हंगामा की खबर सुनकर बागसुमा मुखिया निमाई चंद्र महतो, देवली मुखिया शांति राम रजवार, विप्रस अध्यक्ष समीर मंडल, शंकर कुंभकार, पूर्व अध्यक्ष तपन मंडल, सुबोध मंडल, गौतम कुंभकार, फटीक कुंभकार, विनय कुंभकार, सीआरपी अशोक मंडलस विश्वनाथ पाल आदि विद्यालय पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।

    इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका गुलशन आरा एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष समीर मंडल ने गोविंदपुर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है।

    सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक विनोद कुमार पांडेय भी विद्यालय पहुंचे तथा स्थिति की नजाकत को देखते हुए इम्तियाज हुसैन का तत्काल प्रभाव से प्रतिनियोजन रद करते हुए पुनः मूल स्कूल में लौटने का कार्यादेश जारी कर दिया।

    जिसकी प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद को भेजी गई। आरोपी शिक्षक इम्तियाज हुसैन चतरा जिला के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत नावाडीह गांव का रहने वाला है । पहले वह पारा शिक्षक था । 2015 में वह सरकारी शिक्षक बना था।

    उसकी शादी गया जिला के बाराचट्टी में हुई है । पत्नी गयाजी में नियोजित शिक्षिका हैं। पत्नी से उसकी अनबन चल रही है। पत्नी ने भी उस पर मुकदमा दायर किया है ।

    इस कारण इम्तियाज हुसैन लंबे समय तक निलंबित भी रहा। बाद में उसका निलंबन समाप्त हुआ था। इधर उसके खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

    चाकलेट लेने गई पांच साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़

    संसू, निरसा : निरसा थाना क्षेत्र में एक दुकानदार ने चाकलेट लेने गई पांच साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। मामले की जानकारी होने पर आसपास के लोग काफी संख्या में पहुंचकर दुकान में तोड़फोड़ की।

    सूचना पाकर पुलिस पहुंची और आरोपी दुकानदार सुबल रवानी को बचाकर निरसा थाना ले आई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक थाना में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।

    अभिभावक ने बताया कि बच्ची जब चाकलेट लेने दुकान में गई थी तो दुकानदार सुबल रवानी ने उसे अकेली पाकर दुकान के अंदर ले जाकर उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया।

    बच्ची घर आकर अपने स्वजनों को मामले की जानकारी दी। उसके बाद बच्ची के स्वजन एवं आस-पड़ोस के लोग आक्रोशित हो उठे तथा दुकान पर जाकर तोड़फोड़ की। वहीं दुकानदार सुबल रवानी का कहना है कि एक साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है। मैंने कोई छेड़खानी नहीं की है।