दुर्गा पूजा में सैर सपाटे की प्लानिंग में खलल डाल रही रेलवे
धनबाद, जेएनएन। दुर्गापूजा की छुट्टियों में सपरिवार सैर-सपाटा या फिर किसी तीर्थ स्थल पर जान

धनबाद, जेएनएन। दुर्गापूजा की छुट्टियों में सपरिवार सैर-सपाटा या फिर किसी तीर्थ स्थल पर जाने की योजना बना रहे यात्रियों को विकल्प ढूंढ़ना पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि देश के ज्यादातर रूटों पर जानेवाली नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं और पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर अब तक निर्णय नहीं हो सका है। दरअसल, त्योहारी सीजन में धनबाद पूर्व रेलवे पर ही निर्भर रहता है। हावड़ा व सियालदह से खुलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें यहां के हजारों मुसाफिरों को विकल्प देती हैं। पर इस बार नवरात्र शुरू होने के 18 दिन शेष होने के बाद भी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं हुई है जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है।
इन रूटों पर यात्रियों का सर्वाधिक दबाव : हावड़ा से दिल्ली, हावड़ा से जम्मू, हावड़ा से मुंबई, हावड़ा से हरिद्वार।
नवरात्रि में मुश्किल हमसफर का सफर : महंगा किराया होने के बाद भी सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस में नवरात्रि के दौरान लंबी प्रतीक्षासूची है।
धनबाद ने भी पेश की दिल्ली की ट्रेन की दावेदारी : धनबाद से भी दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की दावेदारी पेश की है। वर्ष 2016 में धनबाद से आनंदविहार के बीच चली स्पेशल ट्रेन के तर्ज पर इस बार भी सीधी ट्रेन का प्रस्ताव मुख्यालय के माध्यम से रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।
डीसी लाइन बंद होने से भी धनबाद से छिन चुकी हैं कई ट्रेनें : धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन बंद होने से भी यात्री ट्रेनों पर काफी प्रभाव पड़ा है। गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, असम के साथ-साथ उत्तर बिहार जानेवाली ट्रेनें धनबाद से छिन चुकी हैं। इन राज्यों की ओर जानेवाली ट्रेनों के लिए भी धनबाद और आसपास के यात्रियों को विकल्प तलाशना पड़ रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।