Dumka Coronavirus News Update: दुमका मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर को हुआ कोरोना, अब तक 39 पॉजिटिव केस; जानें ताजा हाल
Dumka Coronavirus News Update एक सप्ताह पहले डॉक्टर अवकाश लेकर कोलकाता गए थे। चार दिन के बाद 17 जुलाई को दुमका वापस आए। आने के बाद से ही वे अपने आवास ...और पढ़ें

दुमका, जेएनएन। Dumka Coronavirus News Update दुमका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एक डॉक्टर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक और कर्मचारी सहम गए हैं। संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने वाले सभी चिकित्सक और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण का डर सता रहा है। इसके साथ ही दुमका में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। इनमें से 18 स्वस्थ्य हो चुके हैं।
दुमका में अभी तक आम लोग और पुलिसकर्मी ही कोरोना संक्रमित हो रहे थे। लेकिन सोमवार को दुमका मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल के एक की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। डॉक्टर को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना संक्रमण के दौरान यह पहला मौका है जब जिले का कोई डॉक्टर इसकी चपेट में आया है। सिविल सर्जन डा. अनंत कुमार झा ने बताया कि मेडिकल कालेज के एक डॉक्टर की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। एक सप्ताह पहले वे अवकाश लेकर कोलकाता गए थे। चार दिन रूकने के बाद 17 जुलाई को दुमका वापस आए। आने के बाद ही वे अपने आवास में होम क्वारंटाइन हो गए। आने के बाद ही उनका स्वाब लिया गया। सोमवार की शाम उनकी रिपोर्ट आई। कोलकाता से आने के बाद वे किसी के संपर्क में नहीं थे। उनकी पत्नी भी डाक्टर हैं और वे दुमका में नहीं रहती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।