कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन: आज स्वर्णरेखा समेत ये 34 ट्रेनें रद्द, 11 के मार्ग गए बदले, जानें पूरी डिटेल
आदिवासी कुड़मी समाज के द्वारा 5 अप्रैल को खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुली और आंद्रा रेल मंडल के कुशतौर स्टेशन में अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम की घोषणा की है। उनकी मांगों में आदिवासी कुर्मी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करना और सरना धर्म को मान्यता देने समेत कई हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद। बुधवार को रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी होगी। धनबाद से टाटा जाने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस समेत 34 ट्रेनें रद्द रहेंगी। नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नीलांचल समेत 11 ट्रेनों के मार्ग बदल जाएंगे। छह ट्रेनें अपने गंतव्य के बदले बीच के स्टेशन तक ही जाएंगी।
कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन
आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से खड़गपुर मंडल के खेमासुली व आद्रा मंडल के कुस्तौर स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर अस्थायी रूप से ट्रेनों को रद्द व उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है। एक ओर से रद्द की गई ट्रेनें आंदोलन जारी रहने से वापसी में भी रद्द हो सकती हैं। इससे हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
इन ट्रेनों के बदले मार्ग
बोकारो होकर चलेंगी कई ट्रेनें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।