Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरसा में टीकाकरण की रफ्तार धीमी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Jun 2021 08:34 PM (IST)

    जाटी निरसा/गोविदपुर/गलफरबाड़ी निरसा प्रखंड में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण केंद्र

    Hero Image
    निरसा में टीकाकरण की रफ्तार धीमी

    जाटी, निरसा/गोविदपुर/गलफरबाड़ी : निरसा प्रखंड में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण केंद्रों का शनिवार को डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर ने निरीक्षण किया। ग्रामीण टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण की धीमी रफ्तार पर निराशा व्यक्ति की। डीएसओ ने निरसा बीआरसी भवन, पार्षद मध्य विद्यालय, जोराडीह व सिजुआ पंचायत सचिवालय केंद्र का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण की जानकारी। टीकाकरण केंद्र में टीका की धीमी रफ्तार पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया। ग्रामीणों को टीकाकरण लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना की एकमात्र दवा टीकाकरण ही है। इत्मीनान होकर टीका लगाएं। टीका लगाने से आप ना सिर्फ स्वयं कोरोना बीमारी से बचेंगे बल्कि अपने घर व आस-पड़ोस के लोगों को भी सुरक्षित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर बीडीओ विकास कुमार राय, सीओ नितिन शिवम गुप्ता, निरसा सीएचसी प्रभारी डॉक्टर रोहित गौतम, एमओ सुबोध कुमार सिंह मौजूद थे। इधर डीडीसी दशरथ चंद्र दास ने गोविदपुर सीएचसी टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करते हुए गोविदपुर प्रखंड में वैक्सीनेशन की स्थिति का जायजा लिया। बीडीओ संतोष कुमार व सीएचसी प्रभारी डॉ. एच रहमान को कई निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की। एग्यारकुंड बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने प्रखंड सभी वैक्सीनेशन सेंटर की जांच की। इस दौरान नोडल पदाधिकारी प्रमोद झा मौजूद भी थे।