कपड़ा दुकान में बनाया जा रहा था नकली सैनिटाइजर, ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर किया भंडाफोड़ Dhanbad News
पुराना बाजार स्थित रानी ड्रेस के गोदाम में ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस के साथ मिलकर छापामारी की। इस दौरान हजार की संख्या सर्जिकल मास्क और नकली सैनिटाइजर बरामद किया।
धनबाद, जेएनएन। शहर के पुराना बाजार स्थित रानी कपड़ा दुकान के गोदाम में छापेमारी कर हजार की संख्या में नकली सैनिटाइजर और सर्जिकल मास्क बरामद किया गया। सैनिटाइजर की कीमत जहां सरकार की ओर से निर्धारित दर से अधिक थी। वहीं मास्क की खरीद बिक्री से संबंधित कोई बिल दुकान से नहीं मिली। ड्रग इंस्पेक्टर शैल अम्बष्ठ की टीम ने बैंक मोड़ पुलिस के साथ मिलकर छापामारी की।
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रतनजी रोड के एक गली में स्थित दुकान के गोदाम में सैनिटाइजर और मास्क बनाने का काम चल रहा है। इसी के आधार उक्त छापेमारी की गई। यहां कई बैग में भरकर सर्जिकल मास्क व साधारण मास्क रखा हुआ था। इसके अलावा एक पेटी में करीब 250 पीस सैनिटाइजर भी था। जांच में इसकी कीमत दोगुनी पाई गई। सरकार द्वारा 100 एमएल का निर्धारित दर 50 रुपये है, जबकि बरामद सैनिटाइजर बोतल पर 215 रुपये प्रिंट है।
इसी प्रकार से मास्क की खरीद बिक्री से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। दुकान संचालक राजू खान ने बताया कि किसी पोद्दार मेडिकल से सारे सामान की खरीदारी की गई है। ड्रग इंस्पेक्टर अम्बष्ठ ने बताया कि सैनिटाइजर असली है या नकली, इसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल दुकान संचालक से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।