Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PMCH Doctor Information: चर्म रोग ओपीडी में मिलेंगे डॉ एसके मंडल, दो पाली में चल रहा ओपीडी का समय

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2021 11:22 AM (IST)

    एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) के ओपीडी में शनिवार को मेडिसिन विभाग में डॉ यूके ओझा बैठेंगे। चर्म रोग में डॉ एसके मंडल देखेंगे। मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो समय में चल रहा है। पहला ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है।

    Hero Image
    ओपीडी में शनिवार को मेडिसिन विभाग में डॉ यूके ओझा बैठेंगे। (जागरण)

     धनबाद, जेएनएन: एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) के ओपीडी में शनिवार को मेडिसिन विभाग में डॉ यूके ओझा बैठेंगे। चर्म रोग में डॉ एसके मंडल देखेंगे। मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो समय में चल रहा है। पहला ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है। कोई दूसरा ओपीडी शाम 3 बजे से 5 बजे तक चल रहा है। ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे शुरू हो जा रहे हैं। यहां आने वाले मरीजों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित विभाग के लिए पर्ची जारी की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपी सुगर मरीजों के लिए अलग सेवा

    मेडिसिन ओपीडी में मरीजों के लिए अलग सेवा है। खासकर बीपी व सुगर के मरीजों की जांच की अलग सेवा दी जा रही है। ऐसे मरीजों कर लिए चिकित्सक बैठ रहे हैं, जांच से लेकर इलाज और काउंसलिंग की व्यवस्था की जा रही है। 

    आज यह डॉक्टर रहेंगे ओपीडी में

    मेडिसिन : डॉ यूके ओझा

    हड्डी रोग  : डॉ डीपी भूषण

    सर्जरी : डॉ एस के चौरसिया

    नेत्र रोग : डॉ रजनीकांत सिन्हा

    स्त्री एवं प्रसूति रोग : डॉ प्रतिभा राय

    शिशु रोग : डॉ केके चौधरी

    मनोचिकित्सा : डॉ शिल्पी कुमारी

    दंत : डॉ एफ आजम

    चर्म रोग : डॉ एसके मंडल

    नशा विमुक्ति केंद्र: डॉ विभूतिनाथ