Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहार पर घर जाना है? कंफर्म टिकट चाहिए तो इस ट्रेन में कराएं बुकिंग, जानें क्या है रेलवे की तैयारी

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 02:41 PM (IST)

    Dhanbad Special Train त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। इस दौरान भारी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं। हाल यह है कि महीना भर पहले से ही ट्रेनें फुल हो जाती हैं। इस बात को रेलवे ने समझा है और तिरिक्त कोच जोड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में स्पेशल ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत देगी।

    Hero Image
    त्योहार पर घर जाना है? कंफर्म टिकट चाहिए तो इस ट्रेन में कराएं बुकिंग, जानें क्या है रेलवे की तैयारी

    जागरण संवाददाता, धनबाद। त्योहारी सीजन में यात्रियों का भार बढ़ते देख रेलवे ने अतिरिक्त कोच जोड़ने का ऐलान किया है। धनबाद होकर गुजरने वाली ट्रेनों में दीपावली और छठ के दौरान अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।

    इससे प्रतीक्षा सूची वाले यात्री आराम से चैन की नींद लेकर यात्रा कर सकेंगे। छठ के बाद वापसी की भीड़ भी बढ़ेगी। इसे ध्यान में रखकर पूरे नवंबर तक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।

    इसके साथ ही धनबाद और आसपास रहने वाले उत्तर बिहार के लोगों के लिए छठ स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। धनबाद से रक्सौल के लिए छठ स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

    जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी। 17 नवंबर से नहाय-खाय के साथ छठ शुरू होगा। उससे पहले बिहार जानेवाली ट्रेनें ठसाठस हैं। ऐसे में स्पेशल ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत देगी।

    इन ट्रेनों में जोड़े गए अतिरिक्त कोच

    • 12495 बीकोनर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस में दो 30 नवंबर तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
    • 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस में तीन नवंबर से एक दिसंबर तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
    • 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 06 से 27 नवंबर तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
    • 19608 मदार - कोलकाता एक्सप्रेस नौ से 30 नवंबर तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच

    चाहिए कंफर्म टिकट तो इस ट्रेन में कराएं बुकिंग

    दिल्ली जाने वाली ज्यादातर नियमित ट्रेनें नवंबर के पहले सप्ताह में फुल हैं। अगर आपको दिल्ली के लिए कंफर्म टिकट चाहिए तो इस ट्रेन में बुकिंग करा सकते हैं। दिल्ली यानी आनंदविहार टर्मिनल के लिए तीन नवंबर को आसनसोल से पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रेन में स्लीपर की सीटें फुल हो चुकी हैं, पर थर्ड और सेकेंड एसी की सीटें अब भी खाली हैं। थर्ड एसी में 220 तो सेकेंड एसी की 66 खाली सीटें आपका इंतजार कर रही हैं। थोड़े ज्यादा किराया चुका कर कंफर्म टिकट बुक करा सकते हैं।

    03575 आसनसोल-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन आसनसोल से तीन नवंबर को दिन के 10:15 पर खुलेगी। 11:35 पर धनबाद, दोपहर 1:00 बजे कोडरमा, 2:05 पर गया होकर अगले दिन सुबह 8:05 पर आनंदविहार टर्मिनल पहुंचाएगी।

    ये भी पढ़ें -

    Ranchi News: न नियमित शिक्षक और न ही बुनियादी सुविधाएं, कैसे शिक्षिका बनेंगी इस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की छात्राएं?

    Palamu Rape Case: आठ वर्षीय गूंगी लड़की के साथ दुष्कर्म, दरिंदे को लगा वह कुछ नहीं बोलेगी; गंदी सोच के साथ किया अपराध