Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 बैंक लॉकर खुलने का समय आया नजदीक, कोयला कारोबारियों की बढ़ी धुकधुकी; IT रेड में मिली अरबों की अघोषित सम्‍पत्ति

    IT Raid In Dhanbad कोयला कारोबारी अनिल गोयल व दीपक पोद्दार एंड ग्रुप के यहां आयकर विभाग को 700 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति मिली है। इसमें 600 करोड़ रुपये से अधिक कोयले का ओवरस्टॉक है। शनिवार को चौथे दिन आयकर की छापेमारी खत्म हो गई। छापेमारी के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक किलो सोना व आभूषण मिला।

    By Ashish Singh Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 21 Jan 2024 03:26 PM (IST)
    Hero Image
    14 बैंक लॉकर खुलने का समय आया नजदीक, कोयला कारोबारियों की बढ़ी धुकधुकी;

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कोयला कारोबारी अनिल गोयल व दीपक पोद्दार एंड ग्रुप के यहां आयकर विभाग को 700 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति मिली है। इसमें 600 करोड़ रुपये से अधिक कोयले का ओवरस्टॉक है। शनिवार को चौथे दिन आयकर की छापेमारी खत्म हो गई। छापेमारी के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक किलो सोना व आभूषण मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन राज्य बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ के 56 ठिकानों पर छापेमारी कर पूरी टीम वापस आ गई है। फिलहाल, कोयले के स्टॉक और इसके मूल्य का आकलन जारी है। बंगाल में ईसीएल और धनबाद में बीसीसीएल व सीएमपीडीआइ कोयला स्टाक का मिलान कर रही है। आयकर विभाग के अनुसार यह अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।

    भारी मात्रा में कोयले का ओवरस्टॉक मिला

    आयकर विभाग इंवेस्टिगेशन विंग के अतिरिक्त निदेशक नरसिंह खलखो ने बताया कि काफी मात्रा में कोयले का ओवरस्टाक मिला है। जहां भी यह कोयला मिला है, वहां के स्टॉक रजिस्टर में दर्ज कोयले की मात्रा और मौके पर मिले कोयले में जमीन-आसमान का अंतर है। आयकर सूत्रों की मानें तो हजारों मीट्रिक टन कोयले का ओवरस्टॉक है।

    आकलन के बाद इसका मूल्य तय किया जाएगा। इसी आधार पर टैक्स वसूल होगा। छापेमारी में आयकर विभाग के अतिरिक्त निदेशक नरिसंह खलको व उपनिदेशक इन्वेस्टिगेशन प्रदीप डुंगडुंग के अलावा सभी रेंज के डीसी, आइटीओ और इंस्पेक्टर समेत 250 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी थे।

    गोयल व पोद्दार बंधुओं के यहां से 14 बैंक लॉकर मिले

    विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अनिल गोयल व दीपक पोद्दार के यहां से बड़ी संख्या में मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटाप भी जब्त किया गया है। इनकी भी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। इनसे मिले तथ्यों के आधार पर आगे भी जांच होगी। वहीं, आयकर टीम को गोयल व पोद्दार बंधुओं के यहां से 14 बैंक लॉकर मिले हैं, जिन्हें मंगलवार या उसके बाद इन्हें खोला जाएगा।

    ये भी पढ़ें: झारखंड के इस शहर की चमक जाएगी किस्मत! 690 करोड़ की लागत से बनने जा रहा Four Lane Elevated Corridor, डेडलाइन तय

    ये भी पढ़ें: 'मंडल डैम नहीं बनने पर...', राकेश टिकैत ने झारखंड दौरे पर भरी हुंकार; सरकार को दे डाली ये चेतावनी