धनबाद-आसनसोल रूट पर दिसंबर में मेमू ट्रेनें बदली मार्ग से चलेंगी
दिसंबर में धनबाद-आसनसोल रूट पर मेमू ट्रेनें बदली मार्ग से चलेंगी। रेलवे के अनुसार, धनबाद-आसनसोल सेक्शन में मरम्मत कार्य के कारण कुछ मेमू ट्रेनों को अस्थायी रूप से बदला गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय बदलावों को ध्यान में रखें। रेलवे ने असुविधा के लिए खेद जताया है और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दी है।

फाइल फोटो
ट्रेन नई अवधि बदलाव मार्ग
बर्द्धमान-हटिया मेमू 6-8 दिसंबर बर्द्धमान के बजाय आसनसोल-हटिया
हटिया-बर्द्धमान मेमू 5-7 दिसंबर हटिया से बर्द्धमान की जगह हटिया-आसनसोल
बर्द्धमान-बोकारो मेमू 6-7 दिसंबर बदलाव आसनसोल-बोकारो
बोकारो-बर्द्धमान मेमू संबंधित दिन बदलाव बोकारो-आसनसोल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।