Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: बेटी को परीक्षा दिलाने जा रहे बाइक सवार को बालू ट्रैक्टर ने रौंदा, पिता की माैत, पुत्री जख्मी; विरोध में फोरलेन जाम

    By Sudhir SumanEdited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Fri, 19 Dec 2025 12:06 PM (IST)

    Dhanbad Tragic Accident धनबाद के कतरास में राजगंज-महुदा फोरलेन पर एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार महावीर महतो की मौत हो गई और उनकी बेटी आरती कुमारी घाय ...और पढ़ें

    Hero Image

    ट्रैक्टर के धक्के से महावीर महतो की माैत के विरोध में फोरेलन जाम करते लोग। ( फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, कतरास (धनबाद)। राजगंज–महुदा फोरलेन सड़क मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा काको मठ के मूसा पहाड़ी के समीप हुआ। मृतक की पहचान खरियो निचितपुर निवासी 50 वर्षीय महावीर महतो के रूप में की गई है।
    Mahavir Mahto
    महावीर महतो 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर महतो अपनी पुत्री आरती कुमारी के साथ बाइक से बलियापुर जा रहे थे। आरती वहां ग्रुप डी की परीक्षा में शामिल होने वाली थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिता-पुत्री सड़क पर गिर पड़े।

    Dhanbad Road Accident

    आरती कुमारी ने बताया कि गिरने के बाद उनके पिता और ट्रैक्टर चालक के बीच कहासुनी होने लगी। इसी बीच चालक ने जानबूझकर ट्रैक्टर को महावीर महतो के ऊपर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया। आरती ने बताया कि उनके सामने ही उनके पिता की दर्दनाक मौत हो गई। वह सड़क पर चीख-पुकार करती रहीं और मदद की गुहार लगाती रहीं।

    घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आक्रोशित होकर राजगंज–महुदा फोरलेन को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

    स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कतरास, राजगंज, रामकनाली समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि आंदोलनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। पुलिस ने घायल आरती कुमारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।