Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 सितंबर से रोज चलेगी धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, वाराणसी-प्रतापगढ़-अमेठी-गाजियाबाद से गुजरेगी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:26 PM (IST)

    धनबाद से नई दिल्ली के लिए 22 सितंबर से स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन स्लीपर श्रेणी के साथ प्रतिदिन चलेगी। नई दिल्ली से धनबाद के लिए ट्रेन 20 सितंबर से शुरू होगी। हावड़ा-नई दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन भी धनबाद होकर चलेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

    Hero Image
    22 सितंबर से रोज चलेगी धनबाद से नई दिल्ली को स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से नई दिल्ली के लिए 22 सितंबर से स्पेशल ट्रेन चलेगी। वापसी में नई दिल्ली से धनबाद के लिए 20 सितंबर से स्पेशल ट्रेन की सेवा बहाल होगी। दोनों ओर से स्लीपर श्रेणी के साथ यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। रेलवे ने नई दिल्ली से धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब धनबाद से नई दिल्ली के लिए भी टाइम टेबल जारी हो गया है। इस ट्रेन का ठहराव गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, वाराणसी, भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, राय बरेली, उतरेटिया, आलमनगर, बरेली, मुरादाबाद व गाजियाबाद में होगा। नई दिल्ली से एक दिसंबर तथा धनबाद से दो दिसंबर तक चलेगी।

    टाइम टेबल

    • 04455 धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल धनबाद से अलसुबह 4:00 बजे रवाना होगी। नई दिल्ली पहुंचने का समय अगले दिन सुबह 6:00 बजे है।
    • 04456 नई दिल्ली-धनबाद स्पेशल नई दिल्ली से रात 10:40 पर चलकर अगले दिन देर रात 2:20 पर धनबाद आएगी।

    धनबाद होकर प्रतिदिन चलेगी हावड़ा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन

    धनबाद होकर हावड़ा से नई दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। नई दिल्ली से एक अक्टूबर से 30 नवंबर तथा हावड़ा से दो अक्टूबर से एक दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। स्लीपर श्रेणी में लंबी प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रख कर हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को केवल कोच के साथ चलाने की घोषणा की गई है। इस ट्रेन में स्लीपर के 10 कोच जुड़ेंगे।

    आम यात्रियों के लिए छह सामान्य श्रेणी के कोच भी जोड़े जाएंगे। हावड़ा से नई दिल्ली के बीच बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, वाराणसी, जंघई, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ व गाजियाबाद में रुकेगी। दोनों ओर से टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू होगी।

    टाइम टेबल

    • 04452 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल नई दिल्ली से शाम 6:15 पर चलकर अगले दिन शाम 4:00 बजे धनबाद एवं रात 9:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
    • 04451 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल हावड़ा से रात 11:50 पर  चलकर अलसुबह 6:15 पर धनबाद एवं अगले दिन अलसुबह 4:10 पर नई दिल्ली पहुंचेगी।