Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 सितंबर से गोमो, पारसनाथ और वाराणसी होकर धनबाद से गोरखपुर की सीधी ट्रेन; जानिए टाइमिंग

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:06 PM (IST)

    धनबाद से गोरखपुर के लिए रेलवे ने एक नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को मंजूरी दी है जो 14 सितंबर से शुरू होगी। यह ट्रेन गोमो पारसनाथ कोडरमा और वाराणसी होते हुए चलेगी जिससे गोरखपुर जौनपुर औड़िहार और मऊ के यात्रियों को सुविधा होगी। इस ट्रेन में स्लीपर जनरल और एसी कोच उपलब्ध होंगे और इसकी बुकिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    14 सितंबर से गोमो, पारसनाथ व वाराणसी होकर धनबाद से गोरखपुर की सीधी ट्रेन

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद में रहने वाले पूर्वांचल वासियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने धनबाद से गोरखपुर के लिए नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को मंजूरी दे दी है। नई ट्रेन धनबाद से गोमो, पारसनाथ, कोडरमा व वाराणसी होकर चलेगी। धनबाद से गोरखपुर की ट्रेन 14 सितंबर तथा गोरखपुर से धनबाद के लिए 15 सितंबर से चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रेन से गोरखपुर के साथ-साथ जौनपुर, औड़िहार, मऊ जानेवालों को भी सीधी ट्रेन मिल जाएगी। नई ट्रेन से दुर्गापूजा, दिवाली व छठ के दौरान मौर्य एक्सप्रेस एवं गोमो होकर चलने वाली शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस का विकल्प मिल जाएगा।

    धनबाद-लोकमान्य तिलक के रैक से चलेगी ट्रेन, कल से बुकिंग

    गोरखपुर की स्पेशल ट्रेन धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन के रैक से चलाई जाएगी। इस ट्रेन में भी यात्रियों को छह स्लीपर, चार जनरल, दो थर्ड एसी, छह थर्ड एसी इकोनामी व दो सेकंड एसी की सुविधा मिलेगी। शनिवार से गोरखपुर के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है।

    इन तिथियों में चलेगी

    • 03677 धनबाद-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक रविवार को 14 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। धनबाद से रात 8:45 पर खुल कर रात 9:15 पर गोमो, 9:30 पर पारसनाथ, 9:51 पर हजारीबाग रोड, 10:20 पर कोडरमा, सुबह 4:55 पर वाराणसी एवं दोपहर 12:30 पर गोरखपुर पहुंचेगी।
    • 03678 गोरखपुर-धनबाद स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 15 सितंबर से एक दिसंबर तक चलेगी। गोरखपुर से दोपहर 3:30 पर चलेगी। रात 11:05 पर वाराणसी, सुबह 6:40 पर कोडरमा, 7:20 पर हजारीबाग रोड, 7:45 पर पारसनाथ, 8:03 पर गोमो तथा सुबह 9:00 बजे धनबाद आएगी।

    इन स्टेशनों पर ठहराव

    गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार, मऊ, भटनी व देवरिया सदर।