Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद से भोपाल के बीच नई ट्रेन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी, महाकाल दरबार तक पहुंचने की राह आसान

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:23 PM (IST)

    धनबाद वासियों के लिए खुशखबरी! धनबाद से भोपाल के लिए सप्ताह में तीन दिन एक नई ट्रेन जल्द ही शुरू होगी जिसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। यह ट्रेन बुधवार शनिवार और रविवार को धनबाद से सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे भोपाल पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से महाकाल मंदिर तक पहुंचने की राह आसान हो जाएगी।

    Hero Image
    धनबाद से भोपाल के बीच नई ट्रेन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी

    जागरण संवाददाता, धनबाद। नई ट्रेन का इंतजार कर रहे धनबाद वासियों के लिए अच्छी खबर है। धनबाद से भोपाल के लिए सप्ताह में तीन दिन नई ट्रेन जल्द चलेगी। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। दोनों ओर से ट्रेन का टाइम टेबल भी निर्धारित हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद से चलने वाली ट्रेन हर सप्ताह बुधवार, शनिवार व रविवार एवं भोपाल से सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी। धनबाद से सुबह 7:20 पर चल कर अगले दिन सुबह 7:00 बजे भोपाल पहुंचेगी।

    वापसी में भोपाल से रात 8:55 पर चल कर अगले दिन रात 8:30 बजे धनबाद आएगी। वर्तमान में अधिकतर ट्रेनें शाम या रात में भोपाल पहुंचती हैं।

    इस वजह से शहर के बाहर जाने वालों को अगले दिन तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है। धनबाद से चलने वाली ट्रेन सुबह खुलेगी और अगले दिन सुबह पहुंचेगी। शीघ्र ही परिचालन तिथि की घोषणा हो जाएगी।

    हावड़ा-भोपाल के मार्ग से चलेगी ट्रेन

    धनबाद-भोपाल त्रिसाप्ताहिक ट्रेन हावड़ा से भोपाल के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के मार्ग से चलाई जाएगी। धनबाद से फुसरो, गोमिया, पतरातु, लातेहार, गढ़वा रोड, डालटनगंज, रेणुकुट, चोपन, ओबरा डैम, सिंगरौली, कटनी मुरवाड़ा, खन्ना बंजारी, बीना, गंज बासौदा व विदिशा होकर भोपाल तक जाएगी।

    महाकाल दरबार तक पहुंचने की राह आसान

    धनबाद से भोपाल की ट्रेन शुरू होने से उज्जैन के महाकाल दरबार तक पहुंचने की राह आसान होगी। उज्जैन के लिए वर्तमान में हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस एवं कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस उपलब्ध हैं। दोनों ट्रेनें रात में उज्जैन पहुंचती हैं।

    धनबाद-भोपाल की ट्रेन से सुबह भोपाल पहुंच कर किसी भी कनेक्टिंग ट्रेन से दिन में ही उज्जैन पहुंचा जा सकेगा।