Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्तर की मेटल प्रतियोगिता के टॉप टेन में IIT ISM की तीन व BIT सि‍ंदरी की एक छात्रा का चयन

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2022 09:29 AM (IST)

    बीआइटी सिंदरी 2020 बैच की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की श्रुति कुमारी को टाटा स्टील की ओर से महिलाओं के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मेटल प्रतियोग ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेटल प्रतियोगिता की शीर्ष 10 प्रतिभागियों में चुना गया है। मेधा क्रम में इनका रैंक छह है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: बीआइटी सिंदरी 2020 बैच की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की श्रुति कुमारी को टाटा स्टील की ओर से महिलाओं के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मेटल प्रतियोगिता की शीर्ष 10 प्रतिभागियों में चुना गया है। मेधा क्रम में इनका रैंक छह है। श्रुति के साथ ही टॉप टेन लिस्ट में आइआइटी आइएसएम की तीन छात्राएं भी हैं। इनमें माइनिंग की छाया, केमिकल इंजीनियर की प्रिया कुमारी और इन्वायरमेंट इंजीनियरिंग की समृद्धि सिन्हा शामिल हैं। सभी की सफलता पर आइआइटी आइएसएम और बीआइटी सिंदरी प्रबंधन में बधाई दी है। करियर डेवलपमेन्ट सेन्टर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर बीआइटी सिंदरी के चेयरमैन डॉ घनश्याम ने कहा कि साधारण नहीं, असाधारण बनो। आकाश की कोई सीमा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब तक कि आप उसे स्वीकार नहीं करते। जैसा कि एक महान एथलीट ने कहा है कि सीमाएं केवल हमारे दिमाग में रहती हैं। लेकिन अगर हम अपनी कल्पनाओं का उपयोग करते हैं, तो हमारी संभावनाएं असीम हो जाती हैं। आप जो भी हासिल करना चाहते हैं, उसे हासिल कर सकते हैं। सही चरित्र के साथ, दृढ़ विश्वास के साथ और नवीन विचारों के साथ आप समाज के उच्चतम स्तर तक पहुंच सकते हैं। यदि आप इसे सोच सकते हैं, तो आप इसे कर सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है।

    आइआइटी के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर धीरज कुमार ने कहा कि हर किसी के जीवन में एक सपना होता है और सभी अपने लक्ष्य के लिए प्रयास कर रहे हैं। हम जानते हैं कि छोटे क्रमिक चरणों में सफलता प्राप्त की जा सकती है। जब आप पहला कदम पूरा कर लेते हैं तो ऐसा लगता है कि जीवन में किसी प्रकार की उपलब्धि जीत ली है। हर कोई अपने लिए जीवन में उपलब्धियों की तलाश करता है। हमें हमेशा उनके लिए शुभकामनाएं होनी चाहिए जब वे कुछ हासिल करें।

    ये शुभकामनाएं सिर्फ उन्हें खुश करने के लिए नहीं हैं बल्कि व्यक्त कामनाएं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए हैं। कुछ हासिल करने की इन इच्छाओं से पुरुष या महिला का आत्मविश्वास बढ़ता है। लोगों को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रशंसा करना आवश्यक है, क्योंकि यह एक प्राकृतिक ऊर्जा बूस्टर के रूप में काम करता है। उन्हें यह भी खुशी महसूस होती है कि लोग उनकी उपलब्धियों के लिए उनसे खुश और प्रभावित हैं। ये इच्छाएँ उन्हें संकेत देती हैं कि वे जीवन में कुछ अच्छा कर रहे हैं। उपलब्धि पर ये इच्छाएं उन्हें अपने काम पर ध्यान केंद्रित करती हैं और उनके प्रयासों को बढ़ाती हैं। पुनः शुभकामनाओं सहित फिनाले में सभी प्रथम स्थान हासिल कर संस्थान के गौरव को बढ़ाएं। दोनों संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अपने सहपाठियों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है।