Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: शादी में डांस को लेकर आपस में भिड़े वर-वधु पक्ष, आधा दर्जन बराती घायल; एक की हालत गंभीर

    By Prateek JainEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 06:56 PM (IST)

    Dhanbad Wedding Fight बेकारबांध साई पैलेस में गुरुवार की देर रात एक शादी समारोह के दौरान वर व वधु पक्ष के लोगों के बीच डांस करने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में आधा दर्जन बराती घायल हो गए।

    Hero Image
    बेकारबांध साई पैलेस में गुरुवार देर रात शादी के दौरान वर व वधु पक्ष में डांस को लेकर मारपीट हुई।

    जागरण संवाददाता, धनबाद : बेकारबांध साई पैलेस में गुरुवार की देर रात एक शादी समारोह के दौरान वर व वधु पक्ष के लोगों के बीच डांस करने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में आधा दर्जन बराती घायल हो गए। वहीं, आक्रोशित लोगों ने तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों का इलाज जालान अस्पताल में कराया जा रहा है, जिसमें से एक की स्थिति गंभीर है। घायलों में सत्यम कुमार तिवारी, सत्यम कुमार, निलेश कुमार व राजेश गुप्ता का इलाज जालान अस्पताल में हो रहा है। राजेश व सत्यम के सिर पर गंभीर चोटें आई है, इन्हें टांके भी लगे हैं। घायलों में दूल्हे के चाचा समेत अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Cyber Crime: धनबाद पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, शहर में दर्जनों लोगों से ठगे थे लाखों रुपये 

    घटना के बाद देर रात तक पुलिस करती रही कैंप 

    वहीं, जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि चिरागोड़ा प्रोफेसर कॉलोनी से एस साव के घर से बरात यहां आई हुई थी। बरात बेकारबांध के ही रहनेवाले एक सब्जी विक्रेता के घर आई थी। इस दौरान मिलन समारोह का दौर चल रहा था।

    इसी दौरान वर पक्ष के लोगों ने डांस करने के दौरान वधु पक्ष के साथ धक्का-मुक्की की। वधु पक्ष की तरफ से लड़कियां डांस कर रही थी, जिन्हें हल्की चोट आई। इसके बाद दोनों पक्ष की तरफ से मारपीट शुरू हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बांस-बल्ली के साथ-साथ लाठी पत्थर भी चलने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए। दूसरी तरफ देर रात तक पुलिस बेकारबांध में कैंप किए हुए है।

    यह भी पढ़ें- Dhanbad: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नमकीन कंपनी के मालिक से मांगे 80 हजार रुपये घूस, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

    यह भी पढ़ें- कोलकाता हाई कोर्ट की डबल बेंच ने सुनाया फैसला: इंटक को जेबीसीसीआई में बैठने का मिलेगा मौका