Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: स्कूल बस से गिरकर छात्र की मौत, इंतजार कर रहे माता-पिता बोले-क्या पता था कभी घर लौटकर नहीं आएगा

    By Girjesh PaswanEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 03:43 PM (IST)

    Dhanbad महर्षि मेहि विद्यापीठ स्कूल के छात्र नवीन कुमार की स्कूल बस से गिरकर मौत हो गई। छात्र आगे की सीट पर बैठने जा रहा था तभी ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी और छात्र बस से नीचे गिर गया। मृतक की मां ने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    धनबाद में स्कूल बस से गिरकर छात्र की मौत

    धनबाद, जागरण संवादाता। सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरक बाइपास रोड में शनिवार की दोपहर स्कूल बस से गिरकर दसवीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र परीक्षा देकर अपने हॉस्टल लौट रहा था, तब यह घटना हुई।

    महर्षि मेहि विद्यापीठ स्कूल के छात्र नवीन कुमार स्कूल बस से गिर गया। हादसे में नवीन बुरी तरह जख्मी हो गया था। बस में नवीन के साथ स्कूल के 17 अन्य छात्र भी सवार थे।

    जानकारी के अनुसार, महर्षि मेहि विद्यापीठ का परीक्षा केंद्र विशनपुर स्थित द्वरिका फाउंडेशन मेमोरियल स्कूल में था। परीक्षा देकर लौटने के दौरान हीरक बाइपास रोड के समीप स्कूल की एक शिक्षिका बस से उतरी। वह अगली सीट पर बैठी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाली सीट देख कर नवीन अगली सीट पर बैठने के लिए आने लगा। इसी दौरान बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी और छात्र बस के बाहर आकर नीचे सड़क पर गिर गया। बस से गिरने के कारण नवीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

    घटना के बाद छात्र स्थानीय लोगों की मदद से उसे असर्फी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    माता-पिता कर रहे थे घर आने का इंतजार

    मृतक छात्र ढांगी बस्ती के समीप स्कूल के ही हॉस्टल में रहता था। वह बोकारो के नावाडीह खरपिट्टो का रहनेवाला था। हादसे की जानकारी मिलते ही नवीन कुमार के माता-पिता अस्पताल पहुंचे। नवीन की मां गीता देवी ने कहा कि रविवार को बेटे का अंतिम पेपर था। पेपर खत्म होने के बाद वह घर आनेवाला था। उन्हें क्या पता था कि अब वह कभी लौट कर नहीं आएगा।

    वहीं, पिता शंकर ने बताया कि वह अपने इकलौते बेटे को अफसर बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उनके बेटे की ही उनसे छीन लिया।

    मां ने की लापरवाही की शिकायत

    गीता देवी ने सरायढेला थाने में स्कूल बस के चालक के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने कहा कि बस चालक लापरवाही से बस चल रहा था। जिसके कारण उसके बेटे की मौत हुई। बस में बैठे दूसरे छात्रों ने भी कहा कि चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था।

    उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि जब उनका बेटे स्कूल के हॉस्टल में रह रहा था तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी स्कूल प्रबंधन की होनी चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner