Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बच्चों के मामूली झगड़े की अजीबोगरीब सजा, मैडम ने 15-20 पन्ने पर लिखवाईं भद्दी गालियां

    By Tapas Banerjee Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 05 Aug 2025 09:16 AM (IST)

    धनबाद के सेंट मैरी चर्च स्कूल में दो शिक्षिकाओं ने एक छात्र को अश्लील गालियां लिखने की सजा दी। बच्चे की मां ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की जिसके बाद शिक्षिकाओं को हटा दिया गया। प्रिंसिपल ने सजा को गलत बताते हुए माफी मांगी। सीडब्ल्यूसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है।

    Hero Image
    बच्चों के मामूली झगड़े की अजीबोगरीब सजा, मैडम ने लिखवायी 15-20 पन्ने भद्दी गालियां। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, धनबाद। शिक्षक बच्चों को उनकी गलतियों के लिए सजा देते हैं। आपने डंडे से पीटने, कान पकड़कर खड़ा करने और मुर्गे की तरह खड़ा करने जैसी सजाओं के बारे में सुना होगा। लेकिन शहर के सेंट मैरी चर्च स्कूल की दो महिला शिक्षकों ने मामूली झगड़े पर चौथी कक्षा के एक बच्चे को अजीबोगरीब सजा दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उससे 15-20 पन्ने की अश्लील गालियां लिखवाई गईं। साथ ही उसे गालियां लिखकर लाने का होमवर्क भी दिया गया। घटना को लेकर उसकी मां ने स्कूल प्रबंधन से शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    स्कूल प्रबंधन ने बताया कि उन्हें छुट्टियों के बाद अभिभावकों से मामले की जानकारी मिली। स्कूल प्रबंधन समिति को सूचित किया गया, जिस पर दोनों महिला शिक्षकों को तुरंत हटाने का आदेश दिया गया।

    प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चे की गाली देने की आदत सुधारने के लिए उसे बार-बार गालियां लिखवाई गईं। लेकिन सजा का यह तरीका बिल्कुल गलत है। उन्होंने इस मामले में बच्चे के अभिभावकों से माफी मांगी। बच्चे की मां ने कहा, उन्होंने उसे गालियां लिखने का होमवर्क दिया था।

    कुसुम विहार में रहने वाली बच्चे की माँ ने बताया कि सोमवार सुबह वह बच्चे को स्कूल छोड़कर गई थी। जब वह उसे लेने गई तो बच्चा डरा हुआ था। उसने बताया कि किसी बच्चे ने उसकी पीठ पर 'पागल' लिखकर उस पर एक कागज़ फेंक दिया था। जब उसने शिकायत की, तो टीचर ने कहा कि यह तो तुम्हारी रोज की आदत है।

    बाद में किसी ने टीचर से उसके गाली-गलौज करने की शिकायत की। उसने टीचर से कहा कि उसने गाली नहीं दी, अगर वह चाहे तो सीसीटीवी देख सकती है। बच्चे ने रोते हुए अपनी कॉपी माँ को दिखाई। कॉपी देखकर उसकी मां दंग रह गई। उसमें सिर्फ़ 15-20 पन्ने गालियाँ लिखी थीं। बच्चे ने बताया कि मैडम ने उससे गालियाँ लिखवाई थीं। उसकी माँ ने बताया कि उसे होमवर्क में भी गालियाँ लाने को कहा गया था।

    मामले में लिखित शिकायत मांगी गई है। मामला बेहद गंभीर है। किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    -उत्तम मुखर्जी, अध्यक्ष, सीडब्ल्यूसी