Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद और कतरास होकर चलेगी दुर्ग-पटना सावन स्पेशल ट्रेन, टिकटों की बुकिंग शुरू; जानिए पूरी डिटेल

    धनबाद और कतरास होकर दुर्ग से पटना के लिए सावन स्पेशल ट्रेन चलेगी। 08796 पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 6 से 27 जुलाई तक हर रविवार को और पटना से 7 से 28 जुलाई तक हर सोमवार को चलेगी। इस ट्रेन में स्लीपर थर्ड एसी और सेकेंड एसी के डिब्बे होंगे। दुर्ग से पटना के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

    By Tapas Banerjee Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:30 PM (IST)
    Hero Image
    धनबाद और कतरास होकर चलेगी दुर्ग-पटना सावन स्पेशल ट्रेन, टिकटों की बुकिंग शुरू

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद व कतरास होकर दुर्ग से पटना के लिए सावन स्पेशल ट्रेन चलेगी। 08796 पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन दुर्ग से छह से 27 जुलाई तक प्रत्येक रविवार तथा पटना से सात से 28 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इस ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड एसी के कोच जुड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्ग से पटना के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। पटना से दुर्ग के लिए बुधवार से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। यात्री रेलवे की वेबसाइट अथवा एनटीईएस पर ट्रेन की समय सारिणी देख सकते हैं।

    दुर्ग से ट्रेन प्रत्येक रविवार को दोपहर 1:15 पर चलकर सुबह 7:05 पर धनबाद होते दोपहर तीन बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 08796 पटना-दुर्ग स्पेशल प्रत्येक सोमवार पटना से शाम 5:15 पर चलकर मंगलवार की सुबह 2:35 बजे धनबाद होते उसी दिन रात 10:35 पर दुर्ग पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों के यात्रियों को होगा फायदा

    स्पेशल ट्रेन दुर्ग से पटना के बीच रायपुर,भाटपाड़ा, बिलासपुर, चंपा, रायगढ़, झारसुगड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो, चंद्रपुरा, कतरास, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहेब व राजेंद्रनगर स्टेशन पर रुकेगी। इन स्टेशनों से यात्रियों को फायदा होगा।