धनबाद और कतरास होकर चलेगी दुर्ग-पटना सावन स्पेशल ट्रेन, टिकटों की बुकिंग शुरू; जानिए पूरी डिटेल
धनबाद और कतरास होकर दुर्ग से पटना के लिए सावन स्पेशल ट्रेन चलेगी। 08796 पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 6 से 27 जुलाई तक हर रविवार को और पटना से 7 से 28 जुलाई तक हर सोमवार को चलेगी। इस ट्रेन में स्लीपर थर्ड एसी और सेकेंड एसी के डिब्बे होंगे। दुर्ग से पटना के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद व कतरास होकर दुर्ग से पटना के लिए सावन स्पेशल ट्रेन चलेगी। 08796 पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन दुर्ग से छह से 27 जुलाई तक प्रत्येक रविवार तथा पटना से सात से 28 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इस ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड एसी के कोच जुड़ेंगे।
दुर्ग से पटना के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। पटना से दुर्ग के लिए बुधवार से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। यात्री रेलवे की वेबसाइट अथवा एनटीईएस पर ट्रेन की समय सारिणी देख सकते हैं।
दुर्ग से ट्रेन प्रत्येक रविवार को दोपहर 1:15 पर चलकर सुबह 7:05 पर धनबाद होते दोपहर तीन बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 08796 पटना-दुर्ग स्पेशल प्रत्येक सोमवार पटना से शाम 5:15 पर चलकर मंगलवार की सुबह 2:35 बजे धनबाद होते उसी दिन रात 10:35 पर दुर्ग पहुंचेगी।
इन स्टेशनों के यात्रियों को होगा फायदा
स्पेशल ट्रेन दुर्ग से पटना के बीच रायपुर,भाटपाड़ा, बिलासपुर, चंपा, रायगढ़, झारसुगड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो, चंद्रपुरा, कतरास, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहेब व राजेंद्रनगर स्टेशन पर रुकेगी। इन स्टेशनों से यात्रियों को फायदा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।