Dhanbad Sadar Hospital को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य सचिव ने कर दी बड़ी घोषणा, मेडिकल कालेज बनने से मरीजों को मिलेगा लाभ
Dhanbad Sadar Hospital: धनबाद सदर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में बदलने की योजना है, जिसके सौंदर्यीकरण के लिए 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी, नए वार्ड बनाए जाएंगे और पुराने वार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा। बाहरी हिस्से को भी सुंदर बनाया जाएगा।

धनबाद सदर अस्पताल। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, धनबाद। झारखंड के स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, इंडोर वार्ड, ओटी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में पिछले 6 महीने में काफी बदलाव हुए हैं, जिसका नतीजा है कि यहां पहले की तुलना में मरीज की संख्या बढ़ी है।
इसके अलावा ऑपरेशन की भी संख्या में वृद्धि देखी गई है। यह एक अच्छी शुरुआत है और आने वाली समय में सारी सुविधाएं इस अस्पताल में देखने को मिलेगी। उपायुक्त की उन्होंने सराहना की।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 16 करोड़ की लागत से सदर अस्पताल के कैंपस का सौदर्यीकरण किया जाएगा। इसके तहत यहां पर कई भवन भी बनाए जाएंगे। जिसके बाद सदर अस्पताल 100 बेड से डेढ़ सौ बेड का अस्पताल हो जायेगा।
अस्पताल कैंपस में ही पीपीपी मोड यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में मेडिकल कालेज भी बनना है, इसकी स्वीकृति भारत सरकार से मिल भी चुकी है और राज्य सरकार से इसकी स्वीकृति प्रक्रिया में है। मेडिकल कालेज बन जाने से पूरा अस्पताल 420 बेड का हो जायेगा।
स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल परिसर को भी देखा। जहां आने वाले समय में कई भवन बनने हैं।उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि सदर अस्पताल में आने वाले समय में और कई सेवाएं शुरू होगी। मौके पर सिविल सर्जन डा. आलोक विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।