Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Station: 495 करोड़ से खड़ी होगी धनबाद स्टेशन की भव्य इमारत, बनेंगे 2 नए प्लेटफॉर्म

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 08:18 PM (IST)

    धनबाद रेलवे स्टेशन को 495 करोड़ रुपये की लागत से विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। मौजूदा स्टेशन भवन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए भवन में बदला जाएगा। स्टेशन पर दो नए प्लेटफार्मों का निर्माण होगा जिससे कुल प्लेटफार्मों की संख्या 10 हो जाएगी। सोननगर-अंडाल तक दो नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी। स्टेशन पर पार्किंग प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग द्वार होंगे।

    Hero Image
    495 करोड़ से खड़ी होगी धनबाद स्टेशन की भव्य इमारत, बनेंगे 2 नए प्लेटफॉर्म

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास लुक देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मौजूदा स्टेशन भवन के बदले नया अत्याधुनिक सुविधाओं वाला भवन बन कर तैयार होगा। नए स्टेशन भवन का प्रारूप भी तैयार हो गया है जिसकी लागत 495 करोड़ है। सामने और भवन के अंदरुनी हिस्से को ऐसे संवारा जाएगा जिससे मेट्रो शहरों के माल को टक्कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्नत पार्किंग, प्रवेश और निकास के अलग-अलग द्वार व स्टेशन तक पहुंचने को मार्ग बनेंगे। प्रत्येक प्लेटफार्म के लिए स्वचालित सीढ़ियां और लिफ्ट लगेंगी। दो नए प्लेटफॉर्म भी तैयार होंगे। अभी आठ से बढ़ कर धनबाद स्टेशन 10 प्लेटफॉर्म वाला बन जाएगा। स्टेशन पुनर्विकास और मल्टी ट्रैकिंग का काम एक साथ शुरू होगा।

    धनबाद होकर सोननगर-अंडाल नई डबल लाइन के साथ दो नए प्लेटफॉर्म

    सोननगर से अंडाल तक मल्टी ट्रैकिंग के तहत दो नई रेल लाइन बिछेंगी। नई रेल लाइन परियोजना पहले डेडीकेटेट फ्रेट कॉरिडोर के तहत पूरी होनी थी, जिसे अब मल्टी ट्रैकिंग योजना के तहत पूरी की जाएगी।

    अतिरिक्त दो रेल लाइन के लिए ही दो नए प्लेटफॉर्म का भी निर्माण होगा। अभी कुल आठ प्लेटफॉर्म हैं। दो नए प्लेटफॉर्म निर्माण होने से 10 प्लेटफॉर्म होंगे। इससे मालगड़ियों के सुगम परिचालन के साथ नई यात्री ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी।

    खास बातें

    • वर्तमान स्टेशन रोड रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया व पार्किंग के रूप में विकसित होगा।
    • स्टेशन रोड के सामने रांगाटांड़ रेल कॉलोनी के आवास तोड़ नई सड़क का निर्माण होगा।
    • रांगाटांड़ के मौजूदा आवासों के बदले कॉलोनी के अंदर नए बहुमंजिला आवास बनेंगे।

    धनबाद स्टेशन पर क्या-क्या होगा?

    • नया स्टेशन भवन
    • प्रवेश द्वार का निर्माण
    • दो अतिरिक्त प्लेटफार्म व शेड का निर्माण
    • सर्कुलेटिंग एवं पार्किंग क्षेत्र का विकास
    • अतिरिक्त स्वचालित सीढ़ी व लिफ्ट
    • कॉनकोर्स क्षेत्र में अतिरिक्त यात्री सुविधा
    • आधुनिक यात्री सूचना प्रणाली