Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Income Tax छूट के लिए धनबाद रेल मंडल ने कर्मचारियों को किया अलर्ट, इस तारीख के बाद नहीं होगी सुनवाई;

    आयकर छूट के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल ने कर्मचारियों के लिए अहम सूचना जारी की है। कार्मिक से जारी पत्र में कहा गया है कि आयकर गणना के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में जो आयकर से छूट लेना चाहते हैं वो आवेदन दे दें।

    By MritunjayEdited By: Updated: Thu, 02 Sep 2021 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    धनबाद रेल मंडल में आयकर का हिसाब-किताब ( सांकेतिक फोटो)।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। अगर आपको भी नये आयकर से छूट चाहिए तो देर न करें और तुरंत आवेदन दे डालें। आवेदन नहीं दिया तो पुराने वर्षों की तरह ही आय कर छूट की गणना की जाएगी। इसलिए 30 सितंबर तक आवेदन हर हाल में दे दें। धनबाद रेल मंडल ने आयकर को लेकर अपने कर्मचारियों के लिए अहम सूचना जारी की है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आयकर गणना के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में जो कर्मचारी नये आयकर से छूट लेना चाहते हैं, वो आवेदन दे दें। आवेदन नहीं देने पर पुराने साल की तरह ही आयकर की गणना कर ली जाएगी। वैसे कर्मचारी जो छूट लेना चाहते हैं, उन्हें वित्तीय वर्ष 2021-22 की अवधि के दौरान विभिन्न बचत निवेशों के विवरण और पैन कार्ड नंबर का सेल्फ अटेस्टेड जेरोक्स देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार राज्यों में फैला धनबाद रेल मंडल

    पूर्व मध्य रेल का धनबाद रेल मंडल का विस्तार झारखंड के साथ ही बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश तक फैला हुआ है। मंडल प्रबंधन ने आयकर छूट के लिए नियमों की जानकारी दी है। इसके लिए मकान किराए की रसीद भी देनी होगी। रसीद न देने पर मकान किराया भत्ता की गणना आयकर में पूरी रकम कर ली जाएगी जिससे आयकर में छूट नहीं मिलेगी।

    सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए बनेगा डिजिटल कार्ड

    सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों और पारिवारिक पेंशनर्स के लिए धनबाद रेल मंडल में डिजिटल यूएआइडी कार्ड बनेगा। कार्ड बन जाने से इलाज के दौरान होनेवाली परेशानियों से बच सकेंगे। किसी भी अस्पताल में इस कार्ड से इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। तीन सितंबर से रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर केंप लगाकर कार्ड बनाया जाएगा। आन स्पाट कर्मचारियों के कार्ड बनाकर दिए जाएंगे।

    कब कहां लगेगा कैंप

    • धनबाद डीआरएम आफिस सुविधा केंद्र - तीन सितंबर
    • चंद्रपुरा एसएस आफिस - तीन सितंबर
    • गोमो टीआरएस आफिस - छह सितंबर
    • बरकाकाना एसएस आफिस - सात सितंबर
    • पतरातु डीजल शेड - आठ सितंबर
    • पारसनाथ स्टेशन मास्टर आफिस - नौ सितंबर
    • टनकुप्पा स्टेशन मास्टर आफिस - 10 सितंबर
    • डालटनगंज एसएस आफिस - 13 सितंबर
    • कोडरमा एसएसआफिस - 14 सितंबर
    • बरवाडीह एसएस आफिस - 15 सितंबर
    • हजारीबाग रोड एसएस आफिस - 16 सितंबर

    साथ ले आएं ये जरूरी चीजें

    • पेंशनर और सभी आश्रित का पासपोर्ट साइज फोटो
    • सातवें वेेतनमान के पीपीओ की कापी
    • पारिवारिक पेंशनर्स के लिए पूर्व कर्मचारी का मृत्यु प्रमाणपत्र
    • आरईएलएचएस कार्ड या पुराना मेडिकल कार्ड
    • सभी आश्रितों के आधार का जेरोक्स
    • पेंशन प्राप्त करने वाले बैंक से अद्द्यतन पेंशन स्लिप
    • ओटीपी के लिए मोबाइल साथ रखें।