Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद में भी कुड़मी आंदोलन का असर, वंदे भारत सहित 31 ट्रेनें रद; 11 का बदला रूट

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:24 PM (IST)

    कुड़मी आंदोलन और रेक की कमी के कारण धनबाद रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन दूसरे दिन भी प्रभावित रहा। रेलवे ने 31 ट्रेनों को रद कर दिया और 11 के मार्ग बदल दिए। रद ट्रेनों में कोलफील्ड एक्सप्रेस ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कुड़मी आंदोलन और रेक की कमी के कारण धनबाद रेल मंडल में रेल सेवाएं लगातार दूसरे दिन भी बुरी तरह प्रभावित रहेंगी।

    रेलवे ने देर रात एक नया बुलेटिन जारी कर 21 सितंबर को चलने वाली कुल 31 ट्रेनों को रद करने और 11 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव की घोषणा की है। इस फैसले ने पहले से ही परेशान हजारों यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे द्वारा जारी की गई नई सूची के अनुसार, कई प्रमुख एक्सप्रेस, मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

    इसमें कोलफील्ड एक्सप्रेस (12340): धनबाद से हावड़ा जाने वाली यह प्रमुख ट्रेन रेक की कमी के कारण रद रहेगी।

    ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस (22387/22388): हावड़ा-धनबाद-हावड़ा के बीच चलने वाली यह महत्वपूर्ण ट्रेन दोनों दिशाओं में रद कर दी गई है।

    वंदे भारत एक्सप्रेस: वाराणसी-रांची वंदे भारत (20888), हावड़ा-गया वंदे भारत (22303/22304) और टाटा-पटना वंदे भारत (21893/21894) भी रद रहेंगी।

    अन्य एक्सप्रेस में धनबाद-फीरोजपुर एक्सप्रेस (13307), धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल (03679), पटना-धनबाद इंटरसिटी (13330) और धनबाद-पटना इंटरसिटी (13329) रद कर दी गई हैं।

    मेमू और पैसेंजर ट्रेनें में आसनसोल-गोमो मेमू (63541), आसनसोल-बरकाकाना मेमू (13553), बर्दवान-हटिया मेमू (13503), और आद्रा-बरकाकाना मेमू (68041/68042) सहित अन्य लोकल सेवाएं भी रद कर दी गई हैं, जिससे छोटी दूरी के यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है।

    बदले हुए मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

    यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। इसमे दून एक्सप्रेस (13009) हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेश जाने वाली यह ट्रेन अब झाझा-किउल-गया के रास्ते चलेगी।

    नेताजी एक्सप्रेस (12311) हावड़ा से कालका जाने वाली यह ट्रेन झाझा-किउल-पटना-डीडीयू के रास्ते चलाई जाएगी। पूर्वा एक्सप्रेस (12381) हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली यह एक्सप्रेस भी झाझा-किउल-गया के रास्ते जाएगी।

    अन्य डायवर्टेड ट्रेनों में सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (12987), हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (12307) और हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस (12321) भी झाझा-किउल-गया के बदले हुए मार्ग से चलेंगी।

    बीच रास्ते में ही समाप्त/शुरू होंगी ये ट्रेनें

    कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित गंतव्य तक नहीं जाएंगी, बल्कि उन्हें बीच रास्ते में ही समाप्त कर दिया जाएगा या उनका शुरुआती स्टेशन बदल दिया जाएगा।

    इसमे आरा-दुर्ग एक्सप्रेस (13288) यह ट्रेन पटना में ही अपनी यात्रा समाप्त कर देगी। पटना-हटिया एक्सप्रेस (18621) यह ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट होगी। चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (18116) यह ट्रेन अपने निर्धारित स्टेशन के बजाय आद्रा से शुरू होगी।