Dhanbad: नागेश्वर शिव साईं धाम मंदिर में सोमवार को मंदिर का स्थापना दिवस पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया
राजेंद्र सरोवर पूजा टाकीज स्थित श्री सिद्ध नागेश्वर शिव साईं धाम मंदिर में सोमवार को मंदिर का स्थापना दिवस पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत सुबह छह बजे मंदिर में स्थापित माता रानी का श्रृंगार पूजा से हुई।
जागरण संवाददाता, धनबादः राजेंद्र सरोवर पूजा टाकीज स्थित श्री सिद्ध नागेश्वर शिव साईं धाम मंदिर में सोमवार को मंदिर का स्थापना दिवस पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत सुबह छह बजे मंदिर में स्थापित माता रानी का श्रृंगार पूजा व बाबा साईं का पालकी पूजा विधि विधान से पुरोहित ओम पाठक के सानिध्य में किया गया। इसके बाद बाबा साईं का पालकी यात्रा नगर भ्रमण कराया गया। पालकी यात्रा में मुख्य रूप से समाजसेवी आनंद चौरसिया शामिल हुए और श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाएं। नगर भ्रमण मंदिर परिसर से राजेंद्र सरोवर होते हुए सिटी सेंटर, धनबाद क्लब लुबी सर्कुलर रोड रणधीर वर्मा चौक, डीआरएम आवास मोड़ होते हुए वापस साईं मंदिर पहुंचा। पालकी यात्रा में करीबन दो सौ श्रद्धालु शामिल थे। सभी के हाथों में निशान लिए हुए थे। गाजे बाजे उत्साह के साथ जय कारे लगाते हुए जा रहे थे। फिर मंदिर में सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया। एवं दोपहर को भंडारा का भी आयोजन किया गया।
संध्या में महाआरती व भजन कीर्तन का आयोजन
मंदिर समिति के महासचिव संजय मालाकार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर संध्या 6:30 बजे से बाबा साईं के साथ मंदिर में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमओं का महाआरती किया जाएगा। इसके बाद रात्रि 8 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होंगे।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर मंदिर बना आकर्षण का केंद्र
वर्ष 2012 से मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षक रूप से पुष्प सज्जा तथा विद्युत साज-सज्जा किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में स्थापित शनि महाराज मंदिर, नवग्रह मंदिर, संकट मोचन मंदिर, शिव मंदिर, देवी मंडप, माता शेरावाली को विशेष रूप से साज सज्जा कर पूजा आराधना किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।