Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब‍िजली कटौती से अभी नहीं म‍िलने वाली है राहत..., इन वजहों से धनबाद में अभी बाध‍ित रहेगी ब‍िजली रानी

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 05:01 PM (IST)

    इस भीषण गर्मी में बिजली संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो दिनों में जिले में लगभग 20 घंटे बिजली काटी गयी है। जेबीवीएनल इसका दोष डीवीसी पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस भीषण गर्मी में बिजली संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

    जासं,धनबाद:  भीषण गर्मी में बिजली संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो दिनों में जिले में लगभग 20 घंटे बिजली काटी गयी है। जेबीवीएनल इसका दोष डीवीसी पर मढ़ने में लगा है। हालांकि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की भी ओर से बिजली कटौती की जा रही है। बिजली नहीं रहने के तीन प्रमुख कारण है जिसके चलते इस गर्मी लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है कारण

    • डीवीसी से धनबाद व चास सर्किल को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। धनबाद में अभी 300 मेगावाट से अधिक खपत हो रहा है। मगर डीवीसी मात्र 180 मेगावाट ही बिजली दे रही है। वहीं कांड्रा ग्रिड से 30 से 40 मेगावाट तक ही बिजली मिल रही है। इसके कारण लोड शेडिंग की जा रही है।
    • बिजली कटने के बाद जब दोबारा बिजली आती है तो लोग तुरंत ऐसी वह दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चालू कर देते हैं। चलते लोड बढ़ जाता है और बिजली ट्रिप कर जाती है। लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर के जंपर भी कट रहे हैं जब तक पर्याप्त मात्रा में बिजली उत्पादन नहीं होगा तब तक लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ेगा।
    • सुबह से रात तक लोग परेशान हैं। डीवीसी व जेबीवीएनल दोनों ओर से लोड शेडिंग की जा रही है। गर्मी में लोड बढ़ने के साथ बिजली की खपत 50 से 60 मेगावाट तक बढ़ गया है। इस गर्मी में जरूरत 300 मेगावाट से अधिक हो गई है।

    वर्जन

    बिजली संकट ने जीना मुहाल कर दिया है। घंटो तक बिजली कटी रहती है। हर माह बिजली बिल जमा करती हूं उसके बाद भी परेशानी है।

    राणा प्रताप सिंह, कार्मिक नगर

    रात - रात भर बिजली नहीं रह रही है। सोना मुश्किल हो गया है, सरकार को इस ओर कदम उठाना चाहिए। बिजली बिल जमा करने के बाद भी ऐसी हालत काफी परेशान करती है।

    सुधा, हीरापुर