Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Police Transfer: धनबाद में 646 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, SSP ने जारी किया आदेश

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 02:32 PM (IST)

    धनबाद जिले में पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 646 हवलदार और आरक्षियों का प्रतिनियुक्ति आदेश जारी किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी चयनित पुलिसकर्मियों को तत्काल नए पदस्थापना स्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया है। यह फेरबदल थानों और ओपी में पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से किया गया है।

    Hero Image
    धनबाद में 646 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, SSP ने जारी किया आदेश

    जागरण संवाददा, धनबाद। जिले में पुलिस बल की कार्यप्रणाली को मजबूत करने के लिए धनबाद के 646 हवलदार और आरक्षियों का प्रतिनियुक्ति आदेश जारी किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी चयनित पुलिसकर्मियों को नए पदस्थापना स्थल पर तत्काल प्रभाव से योगदान करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पुलिस के द्वारा जारी सूची में कई थानों और ओपी में कार्यरत पुलिसकर्मियों को नए प्रतिष्ठानों और सुरक्षा दायित्वों के लिए भेजा गया है। इनमें झरिया थाना गार्ड राजेन्द्र राम, कतरास थाना गार्ड अभिषेक कुमार, मैथन ओपी गार्ड प्रकाश कुमार, निरसा थाना गार्ड बालदेव प्रसाद यादव, पूर्वी टुंडी थाना गार्ड पप्पु कुमार दास समेत दर्जनों नाम शामिल हैं।

    इन सभी को एसीबी कार्यालय सुरक्षा गार्ड के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी तरह, ईस्ट बसुरिया ओपी गार्ड सुरेन्द्र कुमार यादव, बाघमारा क्यूआरटी रंजीत किन्डो, मैगजीन गार्ड दीपक कुमार महतो, रामकनाली ओपी गार्ड विजय कुमार उपाध्याय और तेतुलमारी थाना गार्ड विजय दास को एमपीएल ओपी गार्ड में भेजा गया है।

    वरीय पुलिस अधीक्षक ने परिचारी प्रवर-प्रथम, पुलिस केंद्र, धनबाद को निर्देश दिया है कि सभी प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी एक सप्ताह के भीतर नए पदस्थापना स्थल पर भौतिक योगदान दें और इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

    प्रतिनियुक्ति आदेश की प्रतिलिपि नगर व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना, ओपी प्रभारी समेत वित्तीय पर्यवेक्षक को भी भेजी गई है। इस बड़े पैमाने पर हुए फेरबदल से जिले के थानों और ओपी में पुलिस व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।