Dhanbad News: नए साल में शहर के चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ शुरू
Dhanbad News नए साल में जश्न के माहौल को देखकर झारखंड के धनबाद शहर के सभी पिकनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शनिवार 31 दिसंबर से पांच जनवरी तक जिला के सभी पुलिसकर्मी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं।

जागरण संवाददाता, धनबादः नए साल में जश्न के माहौल को देखकर झारखंड में धनबाद शहर के सभी पिकनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा सभी प्रमुख चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। शनिवार 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक जिले के सभी पुलिसकर्मी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। शराब पीकर सड़क पर ड्रामा करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है।
जिलेभर में औचक चेकिंग शुरू
पूरे जिले में पुलिस द्वारा औचक चेकिंग शुरू कर दी गई है। एसएसपी संजीव कुमार ने सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट है। ब्रेथ एनालाइजर के जरिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन अभियान शुरू किया गया है।
अवैध शराब बेचने वालों पर भी पुलिस की नजर
शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में शराब पीकर वाहन चलानेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। नए साल को लेकर जिलेभर में औचक वाहन चेकिंग शुरू की गई है। इसके अलावा अवैध ढंग से शराब बेचने तथा होटलों पर भी पुलिस की नजर है। सभी थाने की पुलिस को अलर्ट किया गया है। पिकनिक स्थलों पर महिला सिपाही की ड्यूटी लगाई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।